बुलंद गोंदिया।( महेंद्र गजभिए)- गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले बिरसी विमानतल में कार्य से हटाए गए सुरक्षाकर्मियों द्वारा मंगलवार 19 जनवरी से निरंतर धरना आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन अब तक विमानतल व स्थानीय प्रशासन द्वारा इस और अनदेखी की जा रही है। जिसके चलते आंदोलनकारियों द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर पूरे परिवार के साथ 1 दिन का उपवास कर निषेध करेंगे तथा आंदोलन में शामिल किसी भी आंदोलनकारी की स्थिति बिगड़ने पर उसकी जवाबदारी प्रशासन की होंगी। विशेष यह है कि गत 13 वर्षों से विमानतल प्रकल्प में कार्य कर रहे सुरक्षाकर्मियों को बिना किसी कारण बताएं विमानतल प्रशासन द्वारा कार्य से बंद कर दिया गया है। उपरोक्त आंदोलन को विभिन्न संगठनों द्वारा अपना समर्थन दिया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत बिरसी, वंचित बहुजन आघाडी ,समता संग्राम परिषद, आम आदमी पार्टी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, तथा कामठा के जमींदार एवं गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा भेंट देकर आंदोलन को अपना समर्थन घोषित किया है।
गणतंत्र दिवस के दिन बिरसी विमानतल के आंदोलनकारी सुरक्षाकर्मी उपवास कर प्रशासन का करेंगे निषेध
