9 दुकानो को नगर परिषद प्रशासन ने किया सील,21 लाख का टैक्स बकाया

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद द्वारा टैक्स वसूली का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसी के चलते 13 जनवरी बुधवार को नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर के 11 टैक्स बकायादारो पर कार्रवाई की गई जिसमें दो प्रतिष्ठान द्वारा टैक्स जमा किया गया तथा शेष 9 को सील लगाया गया जिन पर करीब 21 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। जिसमें मुख्य रूप से गांधी प्रतिमा चौक स्थित गोंदिया सहकारी शेतकी खरीदी बिक्री समिति के कार्यालय व उसी इमारत में समिति के मालकियत की तीन दुकानों को सील किया गया जिन पर वर्ष 2005 से अब तक 15 लाख 55375 का टैक्स बकाया , जय स्तंभ चौक स्थित पंकज अग्रवाल की दुकान जिन पर वर्ष 2013 से 1,39334 का टैक्स बाकी ,जय स्तंभ चौक स्थित गजानन राजाराम ऊके पर 1993 से, जय स्तंभ चौक स्थित गुरप्रीत इलेक्ट्रिकल्स, गुरुनानक वार्ड स्थित मनीष दाजीबा मानकपुर पर 2006 से, गुरुनानक वार्ड स्थित श्री कार्ड्स पर वर्ष 2006 से टैक्स बकाया था। जिनकी दुकानों को सील किया गया साथ ही गुरुनानक वार्ड स्थित तुषार गैरेज व जयस्तंभ चौक स्थित सागर टायर्स की दुकानों का शटर बंद किया गया,लेकिन संबंधित प्रतिष्ठान द्वारा टैक्स भरे जाने पर शटर खोल दिया गया। उपरोक्त कार्रवाई मुख्य अधिकारी करण चौहान के मार्गदर्शन में टैक्स विभाग के अधीक्षक विशाल बनकर व उनके दल द्वारा की गई ।

Share Post: