कोरोना टीकाकरण का तीन केंद्रों पर पूर्वाभ्यास, जिले में प्रथम चरण में 8636 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जल्द ही टीका उपलब्ध हो रहा है। इसके पूर्व सभी जिलों में टीका लगाने के पूर्व पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत गोंदिया जिले में 8 जनवरी शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 सेंटरों में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास( ड्राई रन)किया गया। जिसमें जिला महिला चिकित्सालय बाई गंगा बाई, ग्रामीण चिकित्सालय राजेगांव व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमारी जिसमें प्रत्येक केंद्र में 25 लाभार्थियों का समावेश था। इस प्रकार 75 लाभार्थियों के दल के साथ किया गया जिसमें सर्वप्रथम लाभार्थी की पहचान के लिए पोर्टल पर उसकी जानकारी अपलोड करने, टीकाकरण के पश्चात पंजीयन व आगामी 30 मिनट स्वास्थ्य कक्ष में निगरानी में रखा गया। कोरोना के टीके से इस बीमारी से बचा तो जा सकता है। लेकिन टीका लेने के बाद भी इससे सुरक्षित रहने के लिए मास्क लगाने, बार बार हाथ धोने व सामाजिक अंतर रखना जरूरी होगा ।टीकाकरण के पश्चात यदि कुछ परेशानी होती है तो एएनएम आशा सेविकाओं समीप के स्वास्थ्य केंद्र अथवा कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। टीके उपलब्ध होने पर जिले में प्रथम चरण में 8636 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा जिसमें शासकीय व निजी चिकित्सालय केडॉक्टर,परिचारिका व कर्मचारियों का समावेश है। आज के इस अभियान में प्रमुख रूप से अपर जिलाधिकारी राजेश खवले, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नरेश तिरपुड़े, जिला शल्य चिकित्सक डॉक्टर अमरीश मोहबे, प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश चौरागढ़े, माता व बाल संगोपन अधिकारी डॉ संजय पांचाल उपस्थित थे।

Share Post: