नगराध्यक्ष व सदस्य पद आरक्षण कार्यक्रम संपन्न भावी उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान शुरू, नगराध्यक्ष की टिकट के लिए संभावितों ने शुरू की लॉबिंग

बुलंद गोंदिया। नगराध्यक्ष व सदस्य पदों का आरक्षण संपन्न होते ही संभावित उम्मीदवारों द्वारा अपने-अपने पक्ष में टिकट के लिए लॉबिंग शुरू करने के साथ ही जनसंपर्क को तेज कर दिया है।

गौरतलब है की 6 अक्टूबर को नगराध्यक्ष पद का आरक्षण मुंबई मंत्रालय में खोला गया जिसमें गोंदिया का नगराध्यक्ष पद ओबीसी सर्वसाधारण कोटे में आया है, इसके साथ ही 8 अक्टूबर को सभी 44 सदस्य पदों का भी आरक्षण खुल चुका है।
जिससे अब चुनाव लड़ने के इच्छुक संभावितों व भावी नगराध्यक्ष नगराध्यक्ष व पार्षदों द्वारा अपने-अपने दल से टिकट के लिए पक्ष पक्ष प्रमुखको वह वरिष्ठों के पास अपनी लॉबिंगशुरू करने के साथ ही शहर में जनसंपर्क शुरू कर दिया है जिससे चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है।
विभिन्न दलों के संभावित उम्मीदवारों में
   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता हुआ अनेक बार पार्षद वह नगर परिषद के उपाध्यक्ष रह चुके राकेश ठाकुर, सचिन शेंडे, अमर वराडे जैसे वरिष्ठ नेताओं का समावेश है।


भारतीय जनता पार्टी
पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पूर्व नगराध्यक्ष कशिश जायसवाल, गजेंद्र फुडें, जितेंद्र (बंटी )पंचबुद्धे , पंकज सोनवाने, के नाम का समावेश है।


राष्ट्रवादी कांग्रेस
राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रेम जायसवाल, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के पूर्व सभापति चुन्नीलाल बेंद्रे, राष्ट्रवादी के वरिष्ठ सतीश देशमुख ,लोकेश कल्लू यादव के नाम के साथ ही यदि राष्ट्रवादी गेम चेंजर के रूप में महिला उम्मीदवार भी सामने ला सकती है जिसमे महिला बैंक की अध्यक्ष माधुरी नासरे का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है।

इसके अलावा शिवसेना (उबाठा) से ललित पंकज यादव शिवसेना (शिंदे गट) से मुकेश शिवहरे जैसे नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न दलों में भावी व संभावित उम्मीदवारों की सूची बढ़ रही है जिससे आने वाले समय में यह संख्या और अधिक हो सकती है।

Share Post: