न.प की आरक्षित भूमि को अतिक्रमण से बचाने नागरिकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के प्रभाग क्रमांक- 5 गड्ढा टोली, शिवाजी नगर स्थित नगर परिषद की आरक्षित भूमि जिसका साझा क्रमांक 203 के गट क्रमांक 80, 81, 82 जिसका क्षेत्रफल 0.76 आराजी हेक्टर है। जिस पर धीरे धीरे अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा करना शुरू कर दिया है। उपरोक्त खुले स्थान पर परिसर के नागरिकों की नालियों का निकलने वाला गंदा पानी, वाहनों को खड़े करने के लिए सैड, कचरा फेंकने, सेप्टिक टैंक लगाने के साथ ही विभिन्न धार्मिक झंडे लगाए जा रहे हैं। जिससे भविष्य में असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा किए जाने की संभावना बनी हुई है। उपरोक्त स्थान पर परिसर के नागरिकों के लिए एक अच्छा उपक्रम शुरू किया जा सकता है। इसलिए वर्तमान में न.प की आरक्षित भूमि को सुरक्षित रखना अति आवश्यक है। इसके लिए 500 से 600 नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्य अधिकारी करण चौहान व क्षेत्र के पार्षद सचिन सेंडे को पत्र देकर जल्द से जल्द खुली जमीन को सुरक्षित करने के लिए सुरक्षा दीवार या तार की बाउंड्री बनाने की मांग की है।

Share Post: