बुलंद गोंदिया। मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया गरिमा ने स्व.उमा देवी मोदी की पुण्यतिथि को व्यक्तित्व विकास दिवस के रूप में आयोजित किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता पुरुषोत्तम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक क्षेत्र में तरक्की व प्रगति के लिए व्यक्तित्व विकास एक महत्वपूर्ण अंग होता है।
गौरतलब है की मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया गरिमा द्वारा स्व.उमा देवी मोदी की पुण्यतिथि को व्यक्तित्व विकास दिवस के रूप में आयोजित किया।
उपरोक्त कार्यक्रम राइस मिलर संगठना के हाल में मंच माला माइक विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया था इस अवसर पर प्रमुख वक्ता व प्रशिक्षक पुरुषोत्तम मोदी ने खेल-खेल में संस्था चलाने के नए-नए तरीकेउपस्थितों को बताएं तथा इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र,जीवन में व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में कार्य करने के लिए व्यक्तित्व विकास व वक्तत्व शैली महत्वपूर्ण होती है, जिससे इन क्षेत्रों में प्रगति में काफी सहयोग प्राप्त होता है।
इस अवसर पर मंच माला माइक के चेयरमैन सौरभ अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल प्रमुख अतिथि व गोंदिया गरिमा की अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल विशेष स्थिति के रूप में उपस्थित थी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में वंदना शर्मा ,राधा खंडेलवाल, पूनम अग्रवाल, नेहा शर्मा, काजल अग्रवाल ,रेखा शर्मा ,अंजली कौशिक ,प्रगति व्यास ,चांदनी अग्रवाल ,सोनिया मुंदडा ,मंजू अग्रवाल, ज्योति वर्मा,श्रद्धा अग्रवाल , शारदा जोशी ,तुलसी जोशी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मंच दर्शन पठन सीमा पवन अग्रवाल तथा आभार पदम अग्रवाल ने माना।
प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों के विचार व्यक्त
ट्रेनिंग में बहुत कुछ नया सीखने मिला
मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया गरिमा द्वारा आयोजित ट्रेनिंग से बहुत अनुभव प्राप्त हुआ तथा हर परिस्थिति में सोच समझकर आगे कैसे बड़ा जाए, पेपर हल करने में मजा आया इस दौरान बचपन की कुछ यादें ताजा हो गई। ट्रेनिंग वह प्रोग्राम में बहुत कुछ नया था आगे जब भी होगा हम शामिल होंगे
– नेहा राजीव शर्मा।
सराहनीय कार्यक्रम
ट्रेनिंग प्रोग्राम में बहुत कुछ नया सीखने को मिला वह नए-नए दोस्त बने आगे भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ऐसी उम्मीद है तथा यह कार्यक्रम सराहनीय था।
– राधा शशिकांत खंडेलवाल।
: खुद का बढ़ा आत्मविश्वास
व्यक्तित्व विकास ट्रेनिंग में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ तथा इस दौरान खुद का आत्मविश्वास भी बड़ा तथा एंजॉयमेंट भी हुआ। आज मैंने जो सीख वह हमारे लिए यादगार दिन है तथा आगे भी इस प्रकार के प्रोग्राम होंगे इसमें जरूर शामिल होंगे तथा कार्यक्रम के आयोजक पुरुषोत्तम भैया, लक्ष्मी भाभी व पूजा भाभी का आभार ।
– निधि अग्रवाल।
नए लोगों से मिलने का मिला मौका
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया गरिमा के व्यक्तित्व विकास ट्रेनिंग से आत्मविश्वास को तो बढाया ही है लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ हमने न केवल सीखा बल्कि इंजॉय भी किया। जैसा कहा जाता है समाज को बदलने से पहले खुद को बदलना जरूरी है दुनिया को बदलने से पहले खुद को ठीक करना जरूरी है इसलिए उन लोगों से कहना चाहूंगी जो इस ट्रेनिंग में नहीं आ पाए आगे आने वाले प्रोग्राम में जरूर शामिल हो।
– प्रगति व्यास।
प्रशिक्षण से महिलाओं में बढ़ाया आत्मविश्वास
ट्रेनिंग में सिखाए गए बिंदु से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है तथा अगर कुछ नहीं आता तब भी बोले कि आप कर सकते हैं तो उसे एक एनर्जी निर्माण होती है तथा कार्य में प्रगति होती है।
– ज्योति वर्मा।
मंच आत्मविश्वास का निर्माण
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया गरिमा द्वारा आयोजित ट्रेनिंग में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है। पुरुषोत्तम भैया व लक्ष्मी भाभी के मार्गदर्शन में मंच आत्मविश्वास में बढ़ोतरी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है तथा इस दौरान पेपर को हल करने व अन्य खेलों में भी बहुत आनंद आया।
– सोनिया मूंदडा़।