10 हजार की रिश्वत गृह निर्माण अभियंता प्रमोद उपवंशी, ग्राम पंचायत पियुन सहित तीन को एंटी करप्शन गोंदिया ने किया गिरफ्तार

बुलंद गोंदिया। पंचायत समिति गोंदिया के गृह निर्माण अभियंता (कंत्राटी),प्रमोद वीरसिंह उपवंशी ,ग्राम पंचायत कामठा का पियुन धनंजय टांडेकर वह एक निजी व्यक्ति विश्वनाथ तरोणे को10 हजार की रिश्वत लेते हुए गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी कामठा निवासी किसान को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घरकुल मंजूर हुआ था।
जिसकी सितंबर 2024 में अनुदान की पहली किस्त 15000 रुपये शिकायतकर्ता के पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा हुई थी जिसके संदर्भ में आरोपी क्रमांक 2 द्वारा जानकारी दी, इसके पश्चात फरियादी द्वारा अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू किया।
प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के जानकारी आरोपी क्रमांक 2 को दी तथा 27 नवंबर को आरोपी क्रमांक 1 व 2 द्वारा शिकायतकर्ता के घर पर आकर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर फोटो निकाले वह उसे समय उपस्थित शिकायतकर्ता के बेटे से घरकुल के अनुदान के पैसे खाते में डालने के बदले 10000 रिश्वत की मांग की।
आरोपी क्रमांक 1 द्वारा 21 दिसंबर को शिकायतकर्ता को फोन कर जानकारी दी की दूसरी क़िस्त के 70000 रुपए तुम्हारे खाते में डाले जाएंगे इसके बदले 10000 आरोपी क्रमांक दो को देने के लिए कहा।
शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत न देने की इच्छा लेते हुए इस संदर्भ में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग गोंदिया में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत प्राप्त होने पर एंटी करप्शन विभाग गोंदिया द्वारा मामले की जांच कर पंचों के समक्ष 1 जनवरी 2025 को आरोपी क्रमांक 3 जिसे आरोपी क्रमांक 1 व 2 के बताए अनुसार 10हजार की रिश्वत पंचों के समक्ष ली।
रिश्वत लेते ही एंटी करप्शन ब्यूरो गोंदिया द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की धाराओं के तहत रावणवाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
उपरोक्त करवाई गोंदिया एंटी करप्शन विभाग के विलास काळे पोलीस उप अधीक्षक, पो. नि. उमाकांत उगले स.फौ.चंद्रकांत करपे, पो. हवा. संजय कुमार बोहरे,मंगेश काहालकर, ना.पो.शि.संतोष शेंडे,संतोष बोपचे,अशोक कापसे,प्रशांत सोनेवाने, म.ना.पो.शि.संगीता पटले , रोहिणी डांगे, चालक नापोशि दिपक बाटबर्वे द्वारा की गई।

Share Post: