बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर से लगी जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कुड़वा क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण व प्रदूषण की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत के पदाधिकारीयो द्वारा सार्वजनिक बांधकाम, प्रदूषण विभाग व जिला प्रशासन से किए जाने के बावजूद अअनदेखी किये किए जाने के चलते सरपंच सहित सभी पदाधिकारीयो द्वारा आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी।
गोंदिया शहर से लगी ग्राम पंचायत कुड़वा की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच बालकृष्ण पटले ,जीप सभापती पूजा सेठ वह सदस्यों द्वारा आयोजित पत्र परिषद में जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत कुड़वा के अंतर्गत की विभिन्न समस्या के संदर्भ में संबंधित विभागों को अनेकों बार शिकायत की गई है लेकिन विभाग द्वारा इस और अनदेखी की जा रही है।
जिसमें कुड़वा के वार्ड क्रमांक 1 में सार्वजनिक बांधकाम विभाग की सार्वजनिक नाली को अतिक्रमणकरियो द्वारा बुझाया गया है इसके बारे में सार्वजनिक बांधकाम विभाग को अनेकों बार पत्र व्यवहार कर अतिक्रमण हटाने वह बंद की गई नाली को शुरू करने की मांग की गई है जिसके चलते नाली का गंदा पानी मार्गों पर बह रहा है वह प्रदूषण की समस्या निर्माण हो रही है.
कुड़वा के भू मापन क्रमांक 610\1 आराजी 0. 81 सरकार मालकियत की भूमि पर अतिक्रमण बड़े पैमाने पर किया गया है जिसे हटाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई है क्योंकि उपरोक्त भूमि पर ग्राम कुड़वा का घन कचरा प्रकल्प का निर्माण किया जाना है लेकिन इस और भी जिला प्रशासन द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की समाधान कारक कार्रवाई नहीं की गई है।
इसके साथ ही कुड़वा के भूमापन क्रमांक 638/ 639 /640/ 641/ 642 /2/1 आ में 27.82 हेक्टेयर जमीन पांडे लेआउट में खुली जगह जो ग्राम पंचायत की है जिसे भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बिक्री की जा रही है इस और भी रजिस्टार विभाग ,तहसीलदार वह पटवारी को भी जानकारी दी गई है उसके बावजूद भूमाफियाओं के माध्यम से अवैध खरीद परोक्त की नहीं बंद हुआ है।
साथ ही ग्राम कुड़वा के तलाव में साई बाबा राइस मिल का दूषित पानी छोड़ा जा रहा है इसके मामले में वर्ष 2019 से प्रदूषण विभाग को पत्र व्यवहार कर इसकी जानकारी दी गई है लेकिन प्रदूषण विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है।
इस प्रदूषण के चलते उपरोक्त तालाब का पानी का उपयोग ग्राम कुड़वा के नागरिक व मवेशियों द्वारा नहीं की किया जा रहा है क्योंकि पानी प्रदूषित होने से अनेक गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
इन सभी मुद्दों को लेकर कुड़वा ग्राम पंचायत के सरपंच बालकृष्ण पटले व अन्य सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन व संबंधित विभाग को चेतावनी दी की 8 दिन के अंदर यदि ग्राम की इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन वह ग्राम कुड़वा से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी।
पत्र परिषद के अवसर पर सरपंच बालकृष्ण पटले, पूजा अखिलेश सेठ जिला परिषद सदस्य व समाज कल्याण सभापति जिला परिषद गोंदिया ग्राम सदस्य संदीप कडूकर, ओमप्रकाश हरिन खेड़े, भूपेंद्र पारधी, पायल बागडे, अलका शेडे, तेजेश्वरी पतेह उपस्थित थे।