बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में 9 और 10 सितंबर को हुई मूसलाधार बारिश के चलते अनेक क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गई इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर बाढ़ में फंसे 63 नागरिकों का रेस्क्यू कर सही सलामत निकला गया वह 585 लोगों को स्थानांतरित किया गया । अतिवृष्टि के चलते जिले के सभी बांध ओवरफ्लो हो गए जिन्हें छोड़े जाने के चलते जिले की प्रमुख नदी वैनगंगा वह बाघ नदी उफान पर आने के साथ बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गई है।
गौरतलब है की 9 व10 सितंबर को जिले में हुई मूसलाधार बारिश से संपूर्ण जिले में अतिवृष्टि हुई जिस नदी नाले ऊफान पर आने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गई वह इस बाढ़ के चलते अनेक नागरिक मवेशी बाढ़ की चपेट में आ गए जिन्हें जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अलग-अलग स्थान पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर 63 नागरिकों को सकुशल निकला व 585 नागरिकों को बाढ़ के संभावित क्षेत्रों से स्थानांतरित किया गया।
जिसमें गोंदिया तहसील के अंतर्गत भीमघाट पांगोली नदी से आठ मजदूरों को रेस्क्यू किया गया जिसमें वसीम अंसारी, मुन्नालाल बावनथडे,दलवीर राठौर ,प्रमोद चौहान ,संपत शेन्डे, मोहम्मद शफी, मानिक लिल्हारे ,अरविंद भारती वह तेढवा वैनगंगा नदी से 21 नागरिकों को तथा महालगांव मुर्दाडा वैन गंगा नदी परिसर से 2 नागरिकों को निकल गया तथा 109 नागरिकों को खमारी,तेढवा,संजय नगर, फुलचुर, गोविंदपुर, छोटा गोंदिया से स्थानांतरित किया गया।
देवरी तहसील के अंतर्गत 12 नागरिकों को सिरपुर बांध ,पुराडा,ढिवरीनटोला से रेस्क्यू किया गया जिसमें गंगा सतनामी ,देश लहरी सतनामी, अनिल बागडे, गोपाल सिंह बैस का समावेश है।
आमगांव तहसील के पिपरटोला सावंगी से 20, चिंचटोला 400 वह मोहन टोला से 40 लोगों को स्थानांतरित किया गया।
तिरोडा तहसील के चिखली से आठ लोगों को रेस्क्यू किया गया जिसमें छबिलाल पटले, मदन येडे,लखनलाल पटले ,पूरनलाल रंगारी, चुन्नीलाल पटले ,विकास पटले ,कमलेश पटले ,विनोद पटले का समावेश है।
सालेकसा तहसील के दर्रेकसा से 12 नागरिकों को रेस्क्यू करने के साथ ही तीरखेड़ी से नव नागरिकों को स्थानांतरित किया गया।