बुलंद गोंदिया। जिले मे दो दिनों से जारी सतत मूसलाधार बारिश से पूरे जिले में बाढ़ के हालात निर्माण हो गए है। नदी-नाले, जलाशय उफान पर है। बाढ़ कि वज़ह से मकानों, जानवरों के गोठे में पानी घुसने से क्षतिग्रस्त हों गई है एवं खेतों में फसलों का भारी नुकसान हुआ है। वैनगंगा – बाघ नदी में व अनेक नहर – नालों में बाढ़ आने से गोंदिया तहसील के अनेक गावों में पुर परिस्थिति निर्माण हुई हैं।
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने बुधवार को बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर परिस्थिति का जायजा लिया। तहसिल के ग्राम बनाथर, धामणगांव, बिरसोला, काटी, डांगोरली व आसपास के क्षेत्र में पहुँचकर वर्तमान हालातों का जायजा व बाढ़ से पीड़ित ग्रामीणों व किसानों की समस्याए सुनी l
सांसद प्रफुल पटेल व आपदा पुनर्वास मंत्री अनिल पाटील से संपर्क कर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने पुर परिस्थिती से हुए नुकसान की जानकारी देकर बाढ ग्रस्त परिवारों को व किसानों को प्रशासन से हरसंभव मदत की मांग की । साथ ही जिले के पालकमंत्री धर्मरावबाबा आत्राम को बाढ परिस्थिति से अवगत कराया, पुलिस अधिक्षक भामरे व गोंदिया ग्रामीण के तहसीलदार पठाण से फोन पर संपर्क कर बाढ़ पिड़ित क्षेत्र के परिवारों को हरसंभव सहायता मिलने हेतू शीघ्र ही पंचनामे करने संबधी चर्चा की, साथ ही जैन ने तत्काल मदत करने की, शासन से मांग की है l
बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के साथ केतन तुरकर, माणिक पडवार, रमेश महंत, सुनील पटले, सुकलाल बाहे, शैलेश बीजेवार, इंदल चौहान, डालीराम बाहे, प्रल्हाद महंत, रौनक ठाकुर, प्रवेश अवस्ति, सचिन ठाकुर, रामनाथ बारापात्रे, विट्ठल पारधी, चमरू बोपचे, नाज़िम ख़ान, संजय तुरकर, विशाल बागड़े, कालु चौहान, धर्मेंद्र परिमल, अलोक असाटी, राजू तुरकर, मक़सूद क़ुरैशी, सफ़ी मामू ,अजय जमरे व ग्रामीण व बाढ़ पीड़ित अन्य लोग उपस्थित थे l