बुलंद गोंदिया। (संवाददाता धापेवाडा़)- जिले में गत दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ चुके हैं। जिसमें जिले की वैनगंगा नदी भी उफान पर है गोंदिया तहसील के धापेवाडा़ के पुल पर 9 फीट ऊपर से पानी बह रहा है जिससे धापेवाडा़ गोंदिया मार्ग बंद हो गया वह मुख्यालय से संपर्क टूट गया। इस दौरान बाढ़ में फंसे दो नागरिकों को रेस्क्यू कर सकुशल निकल गया।
गौरतलब है की मूसलाधार बारिश के चलते 24 घंटे में गोंदिया जिले में बारिश का एक तांडव देखने को मिल रहा है धुआंधार बारिश से जिले के नदियों नाले ऊफान पर आ गए जिससे अनेक स्थानों पर बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गई है वह अनेक ग्रामीण क्षेत्र का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम धापेवाडा़ से होकर बहने वाली वैनगंगा नदी भी उफान पर है जिसके चलतेधापेवाडा़ महाल गांव ,मुर्दाडा के मार्ग की पुलिया पर से 9 फीट ऊपर से पानी बह रहा है जिससे मुख्यालय का संपर्क टूट गया तथा आवागमन ठप होने के साथ ही ग्राम में पानी भरने के साथ ही कृषि खेत भी जलमग्न हो गए हैं।
साथ ही पुजारीटोला वह अन्य प्रकल्पों का पानी छोड़े जाने से भी स्थिति गंभीर निर्माण हो रही है तथा सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पुलिस विभाग पुलिसकर्मी लग रहे बाढ़ की स्थिति निर्माण होने पर अनेक क्षेत्रों में प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग के कर्मचारी भी अगस्त लग रहे हैं तथा नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।
फार्म हाउस से दो लोगों का किया रेस्क्यू
वैन गंगा नदी के किनारे लोधीटोला स्थित फार्म हाउस में ग्राम निवासी मधुकर बुधराम लिल्हारे वह उसकी पत्नी कलनबाई लिल्हारे नाइट ड्यूटी कर रहे थे रात में बाढ़ का पानी भर जाने से वे उसमे फ़स गए उसकी जानकारी जिला आपदा प्रबंधन विभाग को दी गई तथा आपदा प्रबंधन की रेस्क्यू टीम व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा ठकरेले, लोधीटोला की सरपंच दीपलता ठकरेले , पटवारी मिलिंद गेडाम व ग्राम पंचायत सदस्यों के सहयोग से उन्हें कुशल बाहर निकाला गया।