मनोहर म्युनिसिपल हाईस्कूल 1980 बैच के छात्रों ने 44 वर्ष बाद अपने गुरुजनों का शिक्षक दिवस पर सत्कार कर लिया आशीर्वाद स्कूली दिनों की यादें की ताजा

बुलंद गोंदिया। जीवन में स्कूल जीवन काफी यादगार होता है जीवन में चाहे कितना भी सफल हो ,उम्र कितनी भी हो जाए किन्तु स्कूल जीवन का वह सुनहरा समय अपने जीवन के अंतिम छन तक भुलाया नहीं जा सकता। सफलता व उम्र के एक पड़ाव पर पहुंचने के पश्चात जब जब स्कूली जीवन के मित्र एक साथ मिलते हैं तो जीवन का एक नया समा निर्माण हो जाता है।
44 वर्ष बाद मनोहर म्युनिसिपल स्कूल कि वर्ष 1980 दसवीं बैच के छात्रों द्वाराइस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर एक साथ जमा होकर अपने गुरुजनों का शाल व श्रीफल देकर सत्कार कर उनका आशीर्वाद फिर से प्राप्त किया तथा शिक्षक व पुराने छात्र एक साथ जमा होकर अपने स्कूली जीवन व बचपन को दोनों को फिर से ताजा किया तथा वही बचपन की मुस्कान उनके चेहरों पर फिर से खिल उठी।

विशेष उल्लेखनीय है कि 44 वर्ष पूर्व के दसवीं के विद्यार्थियों ने मित्र मंडल की स्थापना कर स्थानीय अंबे क्लीनिक के हॉल में रविवार 8 सितंबर को दोपहर 4:00 बजे एक समारोह में उनके शिक्षक सर्वश्री गणेश इसरका, राजेंद्र सिंह चौहान, जगदीश बक्शी, देवलाल चौहान, प्रकाश चंद्र शर्मा, ओम प्रकाश अग्रवाल, अरविंद शाह, भूपेंद्र सोनवाने का शाल श्रीफल और मोमेंटो देकर सत्कार किया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र की पुजा व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक नरेश गुप्ता ने प्रस्तुत की।
संचालन वासुदेव रामटेककर व स्वागत पर भाषण महेंद्र बड़े ने प्रस्तुत किया।
दिनेश अग्रवाल को उनकी काव्य रचना के लिए सराहा गया। भाव विभोर शिक्षकों ने म्युनिसिपल हायस्कूल के 44 वर्ष पुराने संस्मरण सुनाए।
अपने आप में यह प्रथमतः आयोजित अनूठे आयोजन पर शिक्षको ने खुशी जाहिर की व भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं देकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विजय सोनी, अनिल कटरे, राजेश कोठारी, इंद्रपालसिंग रेनू, हरीश कटरे, बलराम टांडी, गुरुदीप ओहरी, हरीश शिवहरे, प्रदीप रंहांगडाले, शिव अग्रवाल, नोखेंद्र बिसेन, राज ठाकुर, लवली होरा, संजय खंडेलवाल, मदन चुटे , मुन्ना तिवारी, अशोक गुप्ता, संतोष गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। विशेष रूप से उपस्थित मनोहर म्युनिसिपल हाई स्कूल के वर्तमान प्रधानाध्यापक श्री भुवन बिसेन सर का भी सत्कार किया गया l समारोह मे दिवंगत शिक्षको तथा विद्यार्थीयो को मौन श्रद्धांजली दी गई l आगामी माह मे वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम लेने की जानकारी दि गई l
अंत मे आभार प्रदर्शन अवधेश दुबे द्वारा किया गया, तत्पश्र्चात अल्पोहार के बाद इस अपनी अमिट छाप छोडने वाले शिक्षक विद्यार्थी मिलन समारोह का कार्यक्रम सोत्साह संपन्न हुआ l

Share Post: