जहरीले सर्प ने मां बेटी को किया दंश उपचार के दौरान मौत

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम येलमागोडी निवासी कमलाबाई सुखीराम उसेंडी 30 वर्ष वह उसकी बेटी मंजू सुखीराम उसेंडी उम्र 6 वर्ष को जहरीले सर्प ने दंश कर लिया जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी तहसील के ग्राम येलमागोडी निवासी मां कमलाबाई सुखीराम उसेंडी दी वह बेटी मंजू सुखीरामउसेंडी यह रविवार 8 सितंबर की रात अपने घर में सोए हुए थे। इसी दौरान रात 2:00 बजे के करीब एक जहरीले सर्प ने उन्हें काट लिया जिससे उनकी स्थिति खराब होने लगी व परिवार के लोगों ने उपचार के लिए चिचगढ़ के ग्रामीण चिकित्सालय में ले जाया गया जहां स्थिति बिगड़ने पर उपचार के लिए गोंदिया के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा गया जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

उपरोक्त मामले में चिचगढ़ पुलिस द्वारा आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।

बारिश में सर्प दंश की घटनाओं में बढ़ोतरी

गोंदिया जिले में मुख्य रूप से जहरीले सांप की तीन से चार से पांच प्रजातियां ही पाई जाती है जिसमें मुख्य रूप से इंडियन कोबरा वह दांडेकरअत्यधिक जहरीले हैं जिनके जिनके द्वारा दंश किए जाने पर समय पर उपचार मिलना अति आवश्यक है नहीं तो पीड़ित की मौत हो जाती है तथा बारिश के दौरान सर्प ने दंश की घटनाओं में भी काफी बढ़ोतरी हो जाती है।

Share Post: