बुलंद गोंदिया। भगवान श्री कृष्ण के अवतारी श्रीरामदेव बाबा का भादवा सुदी दूज के अवसर पर प्रतिवर्ष जन्मोत्सव का महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाता है। जन्मोत्सव के पर्व पर इस वर्ष बुधवार 04 सितंबर को दोपहर3:00 बजे श्री अग्रसेन भवन से बाबा रामदेव की ध्वजा यात्रा आयोजित की गई है।
ध्वज यात्रा श्री अग्रसेन भवन से शुभारंभ होकर संपूर्ण शहर का भ्रमण करेंगी – जिसमें साई मेडिकल स्टोर- शंकर गली- बाजार चौक- प्राचीन श्रीरामदेव बाबा मंदिर सब्जी मंडी – चना लाइन – चांदनी चौक- दुर्गा चौक – गोरेलाल चौक – गांधी प्रतिमा – मोदी पेट्रोल पंप गुरुनानक वार्ड – स्टेट बैंक कॉलोनी से होते हुए गणेश नगर स्थित श्री रानी सती मंदिर में ढोल नगाड़ो व बाबा के जयकारों के साथ पहुंचेंगी।
इसके पूर्व दोपहर 3:00 बजे श्री अग्रसेन भवन में बाबा की आरती वह पूजन करने के पश्चात भव्य ध्वज यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
भजन संध्या का आयोजन
श्री रामदेव बाबा ध्वज यात्रा के श्री रानी सती मंदिर श्रीरामदेव बाबा दरबार गणेश नगर में शाम 7:00 बजे पहुंचने के पश्चात बाबा के भजनों के प्रसिद्ध बाल गायक हार्दिक व्यास राजनांदगॉव द्वारा अपने सुमधुर स्वरों में बाबा की गाथा से उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में आनंदित करेंगे।
श्रीरामदेव बाबा दरबार पाल चौक में 10 दिनों तक बाबा के जन्मोत्सव का आयोजन
श्रीरामदेव बाबा दरबार पाल चौक में श्रीरामदेव बाबा जन्मोत्सव का 10 दिनों तक आयोजन भादो मास की दूज से दशमी तक आयोजित किया जाएगा।
जिसमें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम बापजी महेश जी बंग के आशीर्वाद से संपन्न होंगे।
श्रीरामदेव बाबा जन्मोत्सव के अवसर पर ध्वज यात्रा का आयोजन श्री रामदेव भक्त संगम परिवार गोंदिया द्वारा तीसरे वर्ष में आयोजित किया गया है।
आयोजित ध्वज यात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने लिए श्री रामदेव भक्त संगम परिवार गोंदिया ने आवाहन किया है। ]
श्रद्धालुओं को ध्वज यात्रा में ध्वज उठाने हेतु संदीप लोहिया 9422132125, अजय चोपड़ा 7020954232, अंकीत तिवारी 9860301849, अर्चना शर्मा 8830580548,श्रीराम लेेकरिया 9588487760, सौरभ अग्रवाल 9823111615,सुभाष थरड 9326718191 नवीन अग्रवाल 9405244668 से संपर्क करे।