बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील व रावणवाड़ी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दासगांव खुर्द में मुरूम के लिए अवैध रूप से खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी लबालब भर गया था, जिसमें गिरकर डूब जाने से 10 वर्षीय दो मासूमो की दर्दनाक मौत हो गई उपरोक्त घटना मंगलवार 13 अगस्त की शाम 4:00 बजे के दौरान सामने आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया जिले में बड़े पैमाने पर गौण खनिज का अवैध रूप से उत्खनन किया जाता है, उत्खनन के पश्चात उन गड्डो को वैसे ही रहने दिया जाता है जिसमें बारिश का पानी भर जाता है जिसके चलते कभी भी गंभीर हादसा घटित हो जाता है।
इसी प्रकार रावणवाड़ी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले दासगांव खुर्द निवासी आलोक भागचंद बिसेन उम्र 10 वर्ष वह प्रिंस किशोर रहांगडाले उम्र 10 वर्ष दोनों कक्षा तीसरी जिला परिषद हिंदी पूर्व माध्यमिक स्कूल दसगांव के छात्र जो दोपहर भोजन अवकाश के दौरान शौच के लिए बाहर गए थे।
इसी दौरान मार्ग के किनारे मुरूम के लिए अवैध रूप से खोदे गए गढ़ों केभरे पानी में दोनों का संतुलन डगमगा जाने से गिरकर डूब गए वह दोनों की मौत हो गई।
जब स्कूल में दोनों छात्रों के ना आने पर उनकी तलाश किए जाने पर उनके शव गड्ढे में दिखाई दिया।
उपरोक्त घटना की जानकारी ग्राम में मिलते ही शोक का वातावरण निर्माण हो गया तथा इसकी जानकारी रावणवाड़ी पुलिस थाने को प्राप्त होते ही पुलिस निरीक्षक वैभव पवार, उप निरीक्षक सुनील अंभोरे घटना स्थल पर पहुंचकर शव को गड्ढे से निकलकर शव विच्छेदन के लिए चिकित्सालय में भेज कर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।
अवैध उत्खनन कर खोदे गड्ढे जानलेवा
ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मार्ग का निर्माण वह मार्ग का खड़ीकरण का कार्य किया जाता है जिसमें संबंधित ठेकेदार द्वारा अधिकांश क्षेत्र में गौण खनिज की मंजूरी पूर्ण रूप से ना लेते हुए अवैध रूप से उत्खनन करते हैं तथा बारिश के दौरान उत्खनन किए गए गढ़ों में बारिश का पानी भर जाता है जिससे मवेशियों वन्य जीव वह छोटे बच्चों की दर्दनाक मौत का कारण बन रहे है।