लाडली बहनों को राखी के पूर्व मिलेगी दो माह की 3000 की राशि, एक भी बहन योजना न छुटे यही हमारा लक्ष्य- वि. विनोद अग्रवाल

बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना शुरू की है। जिसमें गोंदिया जिला ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने में राज्य में नंबर वन पर है। कोई भी पात्र बहन इस योजना से वंचित ना रहे इस उद्देश्य को लेकर प्रभावी रूप से काम किया जा रहा है। इस की जानकारी गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा लाडली बहन योजना समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने शनिवार10 अगस्त को आयोजित पत्र परिषद में दी ।

इस दौरान लाडली बहन योजना के समिति के सदस्य तथा गोंदिया पंचायत समिति के सभापति मुनेश रहांगडाले, उपसभापति नीरज उपवंशी, सदस्य कीर्ति पटले, पूर्व पार्षद विनीत सहारे, गोंदिया तहसील कार्यालय के प्रतिनिधि, गट विकास अधिकारी आनंद पिंगले, नगर परिषद के प्रशासकीय अधिकारी सी ए राने, बाल विकास प्रकल्प अधिकारी तथा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना से कोई भी पात्र महिला वंचित न रहे इस उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना तहसील समिति द्वारा गोंदिया पंचायत समिति के सभागृह में सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें समिति के अध्यक्ष एवं गोंदिया विधानसभा के विधायक विनोद अग्रवाल उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना अमल में लाई है । इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी, उचित आहार न मिलना , माता बाल मृत्यु का प्रमाण बढ़ना , महिलाओं के रोजगार में कमी,आदि समस्या को देखते हुए योजना को शुरू किया गया है।

इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को रक्षाबंधन के पूर्व दो माह की एक साथ किस्त अर्थात ₹3000 की राशि उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी। गोंदिया तहसील में 82हजार 782 महिलाओं ने आवेदन प्रस्तुत किए है। जिनमें से 80 हजार 600 लाभार्थी के आवेदन पात्र हो चुके हैं । जिसमे गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में 70हजार 684 आवेदन ऑनलाइन हो चुके हैं । तो 2 हजार 8 11 आवेदन अपात्र हुए हैं।

लेकिन जिनके आवेदन अपात्र हुए हैं ऐसे बहनों के आवेदनो को पात्र करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं । हमारा लक्ष्य यह है कि कोई भी बहन इस योजना से वंचित ना रहे। 31 अगस्त तक सभी पात्र महिलाए आवेदन प्रस्तुत करें ताकि उन्हें योजना का लाभ मिले इस तरह का आह्वान भी विधायक अग्रवाल द्वारा किया गया है ।

गोंदिया शहर पर विशेष लक्ष्य
विधायक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि गोंदिया शहर की जनसंख्या अधिक होने के बावजूद भी मात्र 13 हजार 380 महिलाओं के ही आवेदन पात्र हुए हैं। अधिक से अधिक इस योजना का लाभ पात्र महिलाओं को मिले , इसके लिए शहर के प्रत्येक लाभार्थी परिवारों के घरों में जाकर मार्गदर्शन कर उन्हें जानकारी दी जा रही है। इस तरह के निर्देश भी विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं । जिन बहनों ने ऑफलाइन आवेदन दिए हैं ऐसे आवेदनो को पात्र करने का काम किया जा रहा है , ताकि कोई भी महिला इस योजना से वंचित न रहे।

Share Post: