एससी एसटी आरक्षण के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय 21 अगस्त को भारतबंद का आह्वान जिले में भारत बंद संयोजन समिति का गठन

बुलंद गोंदिया। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 10 अगस्त को एससी – एसटी आरक्षण में बदलाव किए जाने वह आरक्षण के खिलाफ दिए गए फैसले के विरोध में 21 अगस्त को एससी – एसटी समिति द्वारा भारत बंद का आवाहन किया गया है। जिसके लिए गोंदिया जिला बंद हेतु 10 अगस्त को भारत बंद समिति का गठन किया गया है जिसके तहत गोंदिया जिला बंद होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी – एसटी आरक्षण में बदलाव करते हुए श्रेणी निर्माण का फैसला लिया है। जिसे न्यायालय द्वारा एससी – एसटी आरक्षण के खिलाफ फैसला दिए जाने के विरोध में एससी-एसटी समाज व संबंधित संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद का आवाहन किया गया है। इस संदर्भ में गोंदिया जिले हेतु शासकीय विश्रामगृह में भारत बंद आंदोलन हेतु संयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से
दारा बैरिसाल, महेश् करियार्, विजय रगड़े, दिपक कनौजे, अनिल बरईकर, प्रकाश तांडेकर, परेश दुरुगवार, राजीव ठकरेले, मनीष चौहान, प्रल्हाद ऊके, धर्मशीला शेंडे, अमित भालेराव, घनश्याम पानतवने, विलास राऊत, सचिन लोखंडे, गजेंद्र लोखंडे, महेश बावणे, चंदन वानखेड़े, पंचशील पानतवने, नितिन कुंदभरे, कैलास मराठे, अरुण गजभिये, मनीराम मौजे, भागवत पटले, मंथन नंदेश्वर, प्रशांत गजभिये, विनीत शहारे, श्याम चौरे, सुनील रंगारी, रवि भालाधरे, हर्षपाल रंगारी को शामिल किया गया।

सभा का संचालन श्याम चौरे प्रस्तावना भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर सार्वजनीक जयन्ती ऊत्सव समिती, गोंदिया के अध्यक्ष अमीत भालेराव ने रखी।

Share Post: