बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर में गत दो दिनों में छत्तीसगढ़ रायपुर की ईडी की टीम द्वारा 12 से 13 से अधिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जिसमें हवाला कारोबारी व धान चावल के बोगस बिल का व्यापार करने वालों पर गाज गिरी है तथा उन्हें जांच के लिए रायपुर ले जाया गया है।
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया में बड़े पैमाने पर काला धन को सफेद करने का गोरखधंधा बोगस बिल का व्यापार करने वालों व्यापारियों व हवाला कारोबारी द्वारा किया जा रहा है।
जिसमें गोंदिया जिले के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महादेव एप वह छत्तीसगढ़ में हुए धान व चावल घोटाले की खरबो रुपए की राशि गोंदिया के बोगस बिल के व्यापारियों व हवाला कारोबारी द्वारा नंबर एक में ट्रांसफर की गई है।
जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व उनके अन्य सहयोगियों का नाम मुख्य रूप से सामने आ रहा है।
जिसमें विशेष रूप से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं (एनजीओ) के माध्यम से काला धन को सफेद बनाने का काला कारोबार गत अनेक वर्षों से चल रहा है।
इसी के अंतर्गत 8 व 9 अगस्त को गोंदिया शहर में रायपुर की ईडी विभाग की टीम ने दस्तक देते हुए शहर के गांधी प्रतिमा स्थित गोरक्षण मार्केट, गणेश नगर सहित अन्य क्षेत्र में स्थित व्यापारियों के कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की जिसमें अनेक व्यापारियों से 24 घंटे से अधिक ईडी की टीम द्वारा पूछताछ व जांच कर महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए है।
तथा अनेक व्यापारियों को पूछताछ के लिए रायपुर ले जाया गया है यह जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त हुई है।
महादेव एप के करोड़ों रुपए की बेनामी राशि का ट्रांसफर
ऑनलाइन गेमिंग एप महादेव एप में करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का मामला गत वर्ष रायपुर में कार्रवाई के दौरान सामने आया था। जिसमें महादेव एप की राशि बेनामी राशि के करोड़ों रुपए का ट्रांसफर गोंदिया के हवाला कारोबारी व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से कर उसे नंबर एक में लाया गया है इस प्रकार की भी जानकारी प्राप्त हुई है।
धान चावल का करोड़ो का घोटाला
छत्तीसगढ़ राज्य में धान मिलिंग वह चावल का करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है जिसमें बोगस बिल के माध्यम से काली कमाई को नंबर एक में लाया गया जिसमें संस्था वह प्रतिष्ठानों को राशि ट्रांसफर कर हवाला के माध्यम से ब्लैक मनी खरबो रुपए की छत्तीसगढ़ भिजवाई गई।