बुलंद गोंदिया। पिसेक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड व प्रयास एंटरटेनमेंट द्वारा देश की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित करने के लिए होटल एलबी में अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिसमें गोंदिया के मेकअप आर्टिस्ट धीरज उर्फ धीरा कपूर को सुधा चंद्रन के हस्ते सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक अविनाश बड़गे वह श्रीमती सुष्मिता बड़गे थे तथा कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुधा चंद्रन
प्रमुख रूप से उपस्थित थी।
गोंदिया शहर के प्रतिभावान मेकअप आर्टिस्ट धीरज उर्फ धीरा कपूर जो सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपनी एक नई पहचान बन चुके हैं जिन्हें इसके पूर्व अनेक महानगरों व शहरों में विभिन्न प्रमुख हस्तियों के द्वारा सम्मानित किया गया है तथा वह अपनी सफलता की नीत नए आयाम बना रहे हैं।
धीरा कपूर की सफलता पर मित्र परिवार द्वारा उन्हें हार्दिक बधाइयां दी तथा वे भविष्य में सफलता की नई बुलंदियों को प्राप्त करें यही कामना की तथा सुधा चंद्रन जी के हस्ते सम्मानित होने पर उन्होंने गोंदिया शहर को गौरांवित किया है।