गोंदिया नगर परिषद के नए मुख्याधिकारी संदीप चिद्रवार ने संभाला पदभार

बुलंद गोंदिया। गोंदिया के नए मुख्याधिकारी के रूप में संदीप चिद्रवार ने 25 जुलाई को अपना पदभार संभाला ।
इसके पूर्व वे पुणे जिले की चाकन नगर परिषद में मुख्याधिकारी के पद पर कार्यरत थे। ‌
गोंदिया के वर्तमान मुख्याधिकारी सुनील बल्लाल का गोंदिया से तबादला हो गया है।

Share Post: