पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल जन्मदिन 27 जुलाई को निवास स्थान पर शुभचिंतकों से करेंगे भेंट

जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं का विशेष सम्मेलन
बुलंद गोंदिया। पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने निवास स्थान पर उपस्थित रहेंगे तथा शुभचिंतकों से भेंट करेंगे ।
इस अवसर पर गोंदिया विधायनसभा क्षेत्र सहित जिले के तमाम समर्थकों-कार्यकर्ताओं का विशेष सम्मेलन पोवार समाज सामाजिक सभागृह (पोवार बोर्डींग), रेलटोली में दोपहर 01.00 बजे संपन्न होंगा ।
साथ ही जिले के उभरते खिलाडीयों को प्रोत्साहन देने के लिये, गोंदिया जिला क्रिडा संकुल में लॉन टेनिस प्रतिस्पर्धा का आयोजन खेल प्रशिक्षक अनिल सहारे द्वारा किया जा रहा है ।
सभी कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिती की अपील अपूर्व अग्रवाल ,अमित झा, ठाकरे, अर्जुन नागपुरे,अंकीत जैन, मनोज पटनायक आदि ने की है ।

Share Post: