बुलंद गोंदिया। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार श्री बोल बम सेवा समिति व श्री कृष्णा गोरक्षण सभा द्वारा पार्थिव शिवलिंग का महारुद्राभिषेकका संगीतमय आयोजन किया जाता है इसी के अंतर्गत 4 अगस्त रविवार को पांजरापोल गौपूरी पिंडकेपार में आयोजित किया गया है।
इसअवसर पर किशन भगत की मधुर वाणी में भजन संध्या का आयोजन होंगा ।
गौरतलब है की श्रावण मास के प्रारंभ होते ही भगवान भोलेनाथ के ज्योति स्वरूप लिंग का अभिषेक का आयोजन विभिन्न स्थानों पर वह शिवालयों में किया जाता है। इसके साथ ही श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक का भी धार्मिक महत्व है। इसी के अंतर्गत बोल बम सेवा समिति व श्री कृष्णा गोरक्षण सभा द्वारा गौशाला गोपुरी पिंडकेपार में पार्थिव शिवलिंग का भव्य रुद्राभिषेक व भजन संध्या का आयोजन किया जाता है।
इसी के अंतर्गत इस वर्ष श्रावण मास में रविवार 4 अगस्त को विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जा रहे है, जिसमें सुबह 11:35 पर पार्थिव रुद्राभिषेक मां शीतला रामायण भजन मंडल भोले के दीवाने ग्रुप आमगांव द्वारा संगीतमय प्रस्तुति की जाएगी।
शाम को 6:00 बजे देश में भोले के प्रसिद्ध भजन गायक उज्जैन निवासी किशन भगत सुमधुर वाणी में भोले के भजनों को प्रस्तुत करेंगे।
श्रावण मास के इस पवित्र अवसर पर किए जा रहे धार्मिक आयोजनों में अधिक से अधिक भक्तों को उपस्थित रहने की अपील कार्यक्रम के संयोजक बोल बम सेवा समिति वह श्री कृष्णा गोरक्षण सभा गौ सेवा मित्र मंडल व श्री कृष्णा गोरक्षण महिला समिति के पदाधिकारी द्वारा किया गया है।
इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए राम अग्रवाल 9325480876, प्रवीण रायली 9326810780, दामोदर अग्रवाल 7821922355 से संपर्क किया जा सकता है।