राजस्व कर्मचारी का दूसरे दिन भी रहा काम बंद आंदोलन सभी शासकीय कार्यालय में सन्नाटा नागरिकों करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

बुलंद गोंदिया। राजस्व कर्मचारी का संपूर्ण राज्यव्यापी कामबंद आंदोलन 15 जुलाई से शुरू हुआ जो दूसरे दिन 16 जुलाई को भी शुरू रहा जिससे नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है की महाराष्ट्र राज्य राजस्व कर्मचारी संगठन द्वारा अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर 23 जून 2024 को आंदोलन के लिए सरकार को चेतावनी दी थी।
जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम काले फीते लगाकर आंदोलन किया गया लेकिन इस दौरान सरकार की उपेक्षा के चलते 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन शुरू किया गया है। जिसमे जिलाधिकारी कार्यालय, उपविभागीय कार्यालय व तहसील कार्यालय के सभी राजस्व विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिसमें जिले में सैकड़ो कर्मचारियों का समावेश है।
जिसके चलते सभी शासकीय कार्यालय में सन्नाटा पसर गया तथा जिले के नागरिकों को विभिन्न कार्यों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसमें वर्तमान में चल रही मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के लिए लगने वाले प्रमाण पत्र के साथ-साथ सालेय विद्यार्थियों व किसानों को भी काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है।
बुधवार 17 जुलाई को मोहर्रम का शासकीय अवकाश होने के साथ यदि गुरुवार व शुक्रवार को भी हड़ताल खत्म नहीं हुई तो पूरा सप्ताह हड़ताल की भेंट चढ़ जाएगा।

Share Post: