8 करोड़ 70 लाख रु. लागत से बनेंगी 10 किमी की सड़कें पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयासो से मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत पांजरा-सिंधीटोला, अदासी-मोहगांव एवंम रतनारा- मुंडीपार (MIDC) रस्तों के निर्माण कार्य को मंजुरी
बुलंद गोंदिया। पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़70 लाख रुपये लागत से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत पांजरा-सिंधीटोला रस्ता (लंबाई :2 .50 ० कि. मी), अदासी-मोहगांव रस्ता (लंबाई : 04 कि.मी) एवंम रतनारा-मुंडीपार रस्ता (लंबाई :04 कि.मी) को राज्य सरकार ने मंजुरी दी है। योजना के अंतर्गत उक्त मार्गों का चौडीकरण – मजबुतीकरण तथा डामरीकरण किया जायेंगा।

मुख्यमंत्री सड़क योजना विभाग के कार्यकारी अभियंता आवडे ने तीनों सड़क निर्माण कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली है तथा जल्द ही मार्गों का निर्माणकार्य शुरू होना अपेक्षित है।

उल्लेखनीय है की गोपालदास अग्रवाल के विधायकी कार्यकाल में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत हर ग्राम तक पहुँच मार्ग बनाने के सफल प्रयत्न हुए, वहीं ग्राम कासा जिसका लगभग हर बारिश में बाढ के पानी से संपर्क टूट जाता था, उक्त ग्राम में आवागमन की सुविधा बढ़ाने के लिये काटी-कासा, कासा-बिरसोला एवंम कासा – मरारटोला (तेढवा) मार्गों का नवीन ऊचे पुलों का निर्माण हुआ।

बाघनदी से लगे हुए कोरणी-भाद्याटोला-काटी मार्ग पर जामुननाला तथा कचारनाले पर नये ऊंचे पुल का निर्माण पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल केप्रयत्नों से संभव हुआ, जिससे आज बाढ़ के समय हजारों नागरीकों को राहत मिल रही है।
गोदिया-बालाघाट मार्ग स्थित बाघ नदी का पुलिया अक्सर बाढ के समय डुबता था, जिससे अक्सर बारिश के समय गोंदिया-बालाघाट मार्ग अवरुध होता था। उक्त मार्ग पर तत्कालीन आमदार गोपालदास अग्रवाल ने मध्यप्रदेश शासन से तालमेल कर उक्त नये ऊंचे पुल का निर्माण कराया और हर वर्ष बाढ़ में बंद होने वाले रस्ते की त्रासदी को हमेशा के लिये समाप्त करा दिया।

वर्तमान में आमदार के पद पर न रहते हुए गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के लिये पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल सतत प्रयत्नशील रहते है, जिससे गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के नागरीक लाभान्वित हो रहे है।

Share Post: