बुलंद गोंदिया। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक व ग्रंथालय परिसर के विकास की मांग को लेकर गत 12 वर्षों से आंबेडकर समाज व विश्व भूषण भारत रत्न परम पूज्य डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति गोंदिया की ओर से निरंतर संघर्ष किया जा रहा है।
यह सारी जानकारी होने के बावजूद स्थानीय शिवसेना (उबाठा) के पदाधिकारी वह कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त प्रकरण में जानबूझकर अड़चन निर्माण करने के उद्देश्य से वह आर्थिक हितों के संबंध साधने के लिए राज्य के विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे को दिसाभूल कर व प्रशासन पर दबाव निर्माण कर उक्त प्रकरण में अड़चन निर्माण हो ऐसा षड्यंत्र किया जा रहा है।
इसी षड्यंत्र को पूरा करने के लिए इस उद्देश्य से 28 जून 2024 को अंबादास दानवे द्वारा प्रशासन से किसी भी प्रकार की जानकारी ना लेते हुए जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है जो की अधूरी जानकारी के अनुसार अनुचित है।
इस पर ऐसा प्रतीत होता है कि शिवसेना (उबाठा) पार्टी संविधान विरोधी व आंबेडकर समाज विरोधी पार्टी है।
उक्त पत्र वृत्त का आंबेडकर समुदाय व समिति द्वारा निषेध किया जाता है तथा इस मामले को लेकर आगामी दिनों में अंबादास दानवे द्वारा किए गए इस कुकृत्य का विरोध कर आंदोलन किया जाएगा।
इस प्रकार की जानकारी समिति के अध्यक्ष अमित भालेराव द्वारा एक पत्र के माध्यम से दी गई है।