बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले भीम नगर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग युवक उज्जवल उर्फ दादू निशांत मेश्राम की आंबेडकर भवन कुंभारे नगर में 18 जून की रात 09:30 बजे से 09: 50 बजे के दौरान २ अज्ञातो द्वारा धारदार हथियार से हमला कर जघन्य हत्या कर दी थी। इस मामले में शहर पुलिस द्वारा 1 आरोपी को गिरफ्तार किया वह 1 फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले भीमनगर मैत्रेय बुद्ध विहार के पीछे के निवासी उज्जवल उर्फ दादू निशांत मेश्राम उम्र 17 वर्ष नामक युवक को 18 जून की रात 9:30 से 9:50 के दौरान 20 से 22 वर्ष की आयु के दो अज्ञात आरोपियों द्वारा आपसी साठगाठ कर आंबेडकर भवन कुंभारे नगर गोंदिया के परिसर में अज्ञात कारणों को लेकर धारदार हथियार से उसके शरीर पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।
इस की शिकायत मृतक की बहन फरियादी मंजू निशांत मेश्राम द्वारा शहर पुलिस थाने में दर्ज करवाई पुलिस ने भादवी की धारा 302,34 के तहत मामला दर्ज किया।
हत्या जैसे मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले , अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा द्वारा इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तलाश कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश लोकल क्राइम ब्रांच वह गोंदिया शहर पुलिस थाने के निरीक्षक को दीया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देश व आदेश प्राप्त होने पर उप विभागीय अधिकारी रोहिणी बनकर के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबदे व शहर पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के नेतृत्व में पथक निर्माण कर उपरोक्त प्रकरण की जांच शुरू की.
जिसमें गुप्त जानकारी के आधार पर तथा घटनास्थल के परिसर में पूछताछ करने पर इस प्रकरण में शामिल अंकित घनश्याम गुर्वे उम्र 22 वर्ष सिंगल टोली आम्बेडकर वार्ड शिव मंदिर के समीप निवासी को गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा साथी आरोपी राहुल प्रशांत शेंडे उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगल टोली आंबेडकर वार्ड जो फरार हो गया उसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस द्वारा प्राथमिक पूछताछ में यह हत्याकांड पुराने विवाद को लेकर किया गया था जिसमें आरोपियों द्वारा मृतक की छाती पर वह शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार चाकू से हमला कर उसकी हत्या की।
उपरोक्त मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक कदम गोंदिया शहर द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह जानकारी शहर पुलिस थाने में आयोजित पत्र परिषद में उप विभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बनकर द्वारा दी गई।
उपरोक्त मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश वह मार्गदर्शन में उप विभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया रोहिणी बनकर के नेतृत्व में लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबदे के नेतृत्व में स.पो.नि. विजय शिंदे, पो.हवा. राजू मिश्रा, महेश मेहर, भुवनलाल देशमुख, चित्तरंजन कोडापे, प्रकाश गायधने, इंद्रजित बिसेन, रियाज शेख, विनोद गौतम, घनश्याम कुंभलवार, लक्ष्मण बंजार तथा शहर पो. नि. चंद्रकांत सूर्यवंशी, के नेतृत्व स.पो.नि. सोमनाथ कदम, पोउपनि थेर, पो.हवा. जागेश्वर उईके, सुदेश टेंभरे, निशिकांत लोदासे, दिपक रहांगडाले, सतिश शेंडे, प्रमोद चव्हाण, पोशि दिनेश बिसेन, मुकेश रावते, सुभाष सोनवाने, कुणाल बारेवार, द्वारा मामले का खुलासा किया गया।
एक सप्ताह में दूसरी हत्या की घटना
गोंदिया शहर में आए दिन हत्या जैसे गंभीर मामले घटित हो रहे हैं गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत एक सप्ताह में ही यह दूसरा हत्या का मामला घटित हुआ है जिसमें गत सप्ताह छोटा गोंदिया परिसर में महेश दखने नामक युवक की हत्या की गई थी तथा 18 जून को भीम नगर परिसर में एक नाबालिक युवक की हत्या की गई है। जिसके चलते शहर अब जघन्य हत्या जैसी घटनाओं को लेकर आए दिन सुर्खियों में बना रहता है।
जिससे अब अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी होगी जिससे हत्याओं पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सके।