परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले सिंगल टोली अंबेडकर वार्ड निवासी प्रशांत दिगंबर कठाणे (28) का शव 22 दिसंबर की दोपहर 12 बजे के दौरान सिंगल टोली परिसर की नाली में पाया गया। उपरोक्त युवक गत 18 दिसंबर से लापता था शव मिलने पर परिसर के नागरिकों द्वारा इसकी सूचना गोंदिया शहर पुलिस को दी गई ।जिसके पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को जिला शासकीय चिकित्सालय में शव विच्छेदन के लिए भिजवाया गया। उपरोक्त प्रकरण में परिजनों द्वारा युवक की हत्या किए जाने की शंका व्यक्त की। मृतक युवक गोंदिया नगर परिषद के सफाई विभाग में गत 5 वर्षों से अस्थाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। उपरोक्त प्रकरण की जांच शहर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर शुरू की जांच के पश्चात सामने आ पाएगा युवक की आकस्मिक मौत हुई है या हत्या।