निर्विरोध वार्ड पंच चुनने वाले वार्ड को देंगे पांच लाख स्थानिय विकास निधी
बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील वैश्विक महामारी कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुआ है, कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ , जिसके चलते आर्थिक व्यव्स्था डगमगा गयी इस प्रहार से जनता का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, साथ ही बेमोसम भारी बारिश ने भी काफी नुकसान हुआ है, एैसे में निविर्राध चुनाव संपन्न होने पर एक तरफ शासन का चुनावी खर्च बचेगा , वहीं वित्तीय संकट में आ रही ग्राम पंचायतों को विकास निधि का अतिरिक्त लाभ हाोने के साथ साथ ग्रामीण राजनीति में सौहाद्र् और समन्वय की नई शुरुआत होगी, जो ग्राम पंचायतों के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगी। गौरतलब है कि 23 दिसंबर से ग्राम पंचायत चुनाव के लिये गोंदिया जिले में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान 15 जनवरी को होगा और मतगणना 18 जनवरी को होगी।
विधायक विनोद अग्रवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस संबंध में चर्चा की, और उसके बाद यह घोषणा कि गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में जिन ग्राम पंचायतों में बिना किसी विरोध के निर्विरोध पंचायत चुनाव संपन्न होंगे, स्थानीय विकास निधि से उन ग्राम पंचायतों को 21 लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी, इसी प्रकार गांव के वार्ड के लिये वार्ड पंच का निर्विरोध चुनाव होने पर 5 लाख रुपये का स्थानीय विकास निधी प्रदान किया जाएगा।जिसके लिये विधायक विनोद अग्रवाल की घोषणा का क्या असर होता है यह तो नामांकन वापसी की तिथि के बाद ही दिखाई देगा हालांकि विधायक की इस पहल से चुनावी खर्च में बचत होंगी साथ ही राजनीति में एक नई स्वस्थ परंपरा का निर्माण होंगा।