भंडारा गोंदिया लोकसभा लोकसभा क्षेत्र में 56.12 प्रतिशत मतदान मतदाताओं में दिखी उदासीनता

बुलंद गोंदिया। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 11 में 19 अप्रैल को मतदान किया गया जिसमें सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक 56.12प्रतिशत ही मतदान हुआ तथा दिनभर मतदान के प्रति मतदाताओं में उदासीनता दिखाई दी . संभावना जताई जा रही की शाम 6:00 तक 60 से 62 प्रतिशत मतदान होगा। जबकि गत लोकसभा चुनाव 2019 में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था।

गौरतलब है की देश के महापर्व लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल गुरुवार को संपन्न हुआ जिसमें भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 11 का भी समावेश है।
गत लोकसभा चुनाव 2019 में भंडारा गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 67% मतदान हुआ था जबकि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन गत चुनाव की तुलना में इस वर्ष मतदान कम होने का प्रमाण सामने आ रहा है।
मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ जो शाम 6:00 बजे तक के चला समाचार लिखे जाने तक शाम 5:00 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा क्षेत्र में 56.12% मतदान हुआ , जिससे अंतिम मतदान का प्रतिशत 60 से 62% आने की संभावना जताई जा रही है।

सबसे अधिक साकोली विधानसभा सबसे कम अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदान

भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत साकोली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 में 5:00 बजे तक सर्वाधिक 60ंं.04 प्रतिशत मतदान हुआ वही गोंदिया जिले की अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र में 45.79 प्रतिशत ही मतदान हुआ।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 तुमसर में 58.94 प्रतिशत, भंडारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 में 56.77 प्रतिशत। तिरोडा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 में 56.69 प्रतिशत ,गोंदिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 में 56.11% मतदान हुआ इस प्रकार संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में 56.12 प्रतिशत मतदान हुआ।

कार्यकर्ताओं में उदासीनता मतदान पर दिखाई दिया असर

लोकसभा चुनाव में चुनाव में महायुती व महाविकास आघाड़ी में विभिन्न बेमेल राजनीतिक दलों का गठबंधन होने से चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं में आपसी दिल मिले हुए दिखाई नहीं दिए जिसका साफ असर प्रचार के दौरान वह मतदान के दिन दिखाई दिया तथा कार्यकर्ता मतदाताओं तक नहीं पहुंचे जिससे भी मतदान का प्रतिशत कम होने का एक महत्वपूर्ण कारण सामने आया है।

शासकीय यंत्रणा की खामियां नहीं पहुंची मतदाता पर्ची सूची में सैकड़ो नाम नदारत

लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न उपक्रम चलाए गए थे उसके बावजूद भी जिले में मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ाना यह शासकीय यंत्रणा की कमियों को उजागर करता है।
मतदान के दिन शहर के सभी प्रमुख मतदान केन्द्रो पर यह नजारा देखने को मिला कि मतदाताओं तक शासकीय मतदाता पर्ची नहीं पहुंची जिससे उन्हें मतदान केन्द्रो की सही जानकारी नहीं मिलने से बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने से वंचित रहे।

इसके साथ ही प्रकाशित की गई मतदाता सूचियां में भी खामी होने से अनेक सैकड़ो मतदाताओं के नाम प्रकाशित नहीं हुए जबकि उनके पास मतदाता कार्ड होने के बावजूद भी उन्हें मतदान से वंचित होना पड़ा जिसमें साफ हो उजागर होता है कि इस खामी के लिए जिम्मेदार कौन

एप में नहीं मिलता नाम

मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सूची एप बनाया गया लेकिन मतदाताओं के नाम की स्पेलिंग में भारी गलतियां होने से नाम को खोजने पर उनका नाम नहीं दिखाई दिया जिससे भी मतदाताओं में मतदान के प्रति निराशा निर्माण हुई।

उम्मीदवारों व प्रमुख व्यक्तियों ने किया मतदान

भंडारा गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रमुख उम्मीदवारों के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ,गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल, तिरोडा के विधायक विजय रंहागडाले गोंदिया के पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल जिला परिषदअध्यक्ष पंकज रहांगडालें,परिणय फुके, अर्जुनी मोरगांव के पूर्व विधायक इंजीनियर राजकुमार बडोले सहित प्रमुख व्यक्तियों ने सपरिवार पहुंचकर मतदान किया।

मतदान केंद्र के मार्ग पर पेड़ काट कर डाला मार्ग को किया बाधित

गोंदिया शहर के रामनगर परिसर की रामनगर स्कूल के मतदान केंद्र के मार्ग पर पेड़ काटकर डालकर मार्ग को बाधित किया गया तथा इस संदर्भ में उपस्थित सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ किए जाने पर जानकारी दी गई कि वाहनों को मतदान केंद्र तक जाने के लिए मार्ग को बाधित किया गया। जिससे यह क्यों कीया गया यह समझ में नहीं आया जिससे भी मतदाताओं में आक्रोश निर्माण हो रहा था।

Share Post: