बुलंद गोंदिया। देश के प्रधानमंत्री द्वारा रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। जिसमें 508 स्टेशनों के प्रथम चरण में चयन किया गया जिसमें गोंदिया स्टेशन का भी समावेस है। जिसका 31 करोड रुपए की लागत से आधुनिकीकरण का भूमि पूजन 6 अगस्त की सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। इस प्रकार की जानकारी गोंदिया भंडारा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील मेंडे द्वारा पत्र परिषद में दी गई।
सांसद मेंडे ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गोंदिया -भंडारा तुमसर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए लोकसभा में मांग करने के साथ ही रेलवे मंत्री व रेलवे विभाग के अधिकारियों को निरंतर संपर्क कर आधुनिकीकरण की रूपरेखा तैयार कर उसके निर्माण की मांग की गई थी।
जिसके अंतर्गत उन्हें उनके प्रयासों को सफलता प्राप्त हुई तथा केंद्र सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गोंदिया रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए 31 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई इसके कार्यों का भूमि पूजन 6 अगस्त को सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण में 508 स्टेशनों का समावेश है।
इस आधुनिकीकरण सौंदर्यकरण के अंतर्गत गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 का विस्तारीकरण, दो एक्सीलरेटर,2 लिफ्ट, 12 मीटर का पदिचारी पुल, स्टेशन के प्रवेश द्वार पर गार्डन का निर्माण, वानुकूलित प्रतीक्षालय, रेलवे स्टेशन का रंग रोगन, सीसीटीवी कैमरे आदि का समावेश है।
उल्लेखनीय ही की गोंदिया रेलवे स्टेशन का निर्माण वर्ष 1878 में हुआ था तथा जिसका उद्घाटन 1880 कर आम जनता के लिए खोला गया था तथा गोंदिया रेलवे स्टेशन हावड़ा -नागपुर मुंबई इस मुख्य मार्ग पर है।
जिसके सौंदर्यकरण के लिए संसद के नाते एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होने के चलते इसके लिए निरंतर प्रयास किया था किया गया इसके लिए 5 अगस्त 2022 को रेलवे राज्यमंत्री राव साहब दानवे व 8 अगस्त 2022 को केंद्रीय मंत्री अश्विन वैश्नव को पत्र दिया गया जिसके चलते आर्थिक 2023-24 वर्ष के बजट में गोंदिया रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण के लिए बजट निर्धारित कर मंजूरी दी गई वह देश के 508 रेलवे स्टेशन के प्रथम चरण के सौंदर्य करण के तहत गोंदिया रेलवे स्टेशन के कार्यों का भी भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त की सुबह 9:30 बजे ऑनलाइन करेंगे। इस अवसर पर अधिक से अधिक नागरिकों को उपस्थित रहने की अपील की।
आयोजित पत्र परिषद में भाजपा जिला अध्यक्ष एड. येशुलाल उपराडे। संजय टेभरे, नेतराम कटरे ,सुनील केलनका , संजय कुलकर्णी ,गजेंद्र फुंडे आदि उपस्थित थे।
ट्रेनों की लेटलतीफी से जल्द ही मिलेंगे मुक्ति
गोंदिया रेलवे स्टेशन मुख्य स्टेशन है तथा गोंदिया से बल्लारशाह व जबलपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों को मुख्य लाइन से पास करना होता है जिसके चलते प्लेटफार्म पर स्लॉट की कमी होने व तीसरी लाइन के कार्य के चलते गोंदिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी हो रही है इस संदर्भ में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई है जिसका हल जल्द ही निकलने के साथ ही तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण हो जाएगा कार्य पूर्ण होने पर नवंबर दिसंबर माह से ट्रेनों का परिचालन नियमित होगा।