बुलंद गोंदिया। (आलोक सेन किरनापुर बालाघाट)- बालाघाट जिले में हुई मूसलाधार बारिश के चलते 4 अगस्त को किरनापुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया वह ग्राम पंचायत सिहोरा के किसानो की फैसले बर्बाद होने के साथ ही घरों में पानी घुस गया किंतु पंचायत द्वारा इस और अनदेखी की जा रही है।
गौरतलब है बालाघाट जिले में तीन और चार अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश के चलते हैं अनेक क्षेत्रों में जलमग्न की स्थिति निर्माण हो गई इसके साथ ही किरनापुर तहसील का ग्रामीण क्षेत्र से संपर्क टूट गया तथा अनेक मार्ग बंद हो गए जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ ही सैकड़ो किसानोकी हजारों हेक्टर फसल पानी में डुबकर बर्बाद हो गई।
साथ ही अनेक घरों में पानी घुस गया किंतु स्थानीय पंचायत प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के निवारण का कार्य तत्काल शुरू नहीं किया गया हालांकि प्रशासन द्वारा राहत व बचाव के कार्यों की बातें तो बड़ी-बड़ी की जाती है किंतु ऐसी स्थिति निर्माण होने पर पंचायत व स्थानीय शासकीय यंत्र का कहीं अता पता नहीं है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश निर्माण हो रहा है।
5 thoughts on “बालाघाट जिले के किरनापुर तहसील में भारी बारिश ग्रामीण क्षेत्र से टूटा संपर्क किसानो की फैसले बर्बाद घरों में घुसा पानी”
Comments closed