58 करोड़ का ऑनलाइन गेम धोखाधड़ी ,गोंदिया के क्रिकेट बुकी सोन्टु जैन के घर से 10 करोड़ से अधिक नगद 2 किलो से ज्यादा सोना जप्त नागपुर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई आरोपी फरार

बुलंद गोंदिया ।(नवीन अग्रवाल)- गोंदिया के कपड़ा व्यवसाई व क्रिकेट बुकिंग अनंत उर्फ सोन्टु नवरतन जैन द्वारा नागपुर के एक व्यापारी के साथ ऑनलाइन गेम के माध्यम से 58 करोड रुपए की धोखाधड़ी किए जाने के मामले में नागपुर क्राइम ब्रांच द्वारा सोन्टु जैन के सिविल लाइन काका चौक स्थित निवास पर 22 जुलाई की सुबह छापामार कारवाई कर करीब 10 करोड रुपए से अधिक की नगद राशि व दो किलो के आसपास सोने के बिस्किट जेवरात चांदी व जमीन के दस्तावेज जप्त किये।

उपरोक्त इस कार्रवाई के संदर्भ में नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार द्वारा पत्र परिषद नागपुर में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अनंत उर्फ सोन्टु नवरतन जैन व फरियादी पुराने मित्र हैं। जिसका लाभ लेते हुए आरोपी द्वारा गत डेढ़ वर्षो से फरियादी को ऑनलाइन जुआ, रमी, क्रिकेट सट्टा की लत लगाते हुए करोड़ों रुपए कमाने का लालच दिया वह उसे ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम की लिंक, यूजर नेम, पासवर्ड भेजकर इस पर सट्टा लगाने के लिए कहा।

इसके लिए उसे कॉइन या पॉइंट दिए जाते थे जिसके माध्यम से वह सट्टा खेलता था किंतु इसमें शिकायतकर्ता भारी रकम हार चुका था जिसे रिकवर करने के लिए अपने दोस्तों से उधार पैसा लेकर बार-बार ऑनलाइन गेम में पैसा लग रहा था लेकिन इसके बावजूद भी उसे फायदा नहीं हुआ तथा इस दौरान फरियादी द्वारा करीब 63 करोड रुपए का ऑनलाइन गेम खेला जा चुका था तथा बीच-बीच में उसे कुछ राशि जीता दी जाती थी जिसमें 58 करोड रुपए की धोखाधड़ी उसके साथ की।

जब शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसके साथ भारी धोखाधड़ी हुई है तो उसके द्वारा आरोपी से अपने रुपए वापस मांगे तब आरोपी द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देकर 40 लाख की फिरौती की मांग की।

इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा 2 दिनों पूर्व नागपुर पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई शिकायत दर्ज होने के पश्चात कमिश्नर द्वारा क्राइम ब्रांच व साइबर सेल का एक विशेष पथक बनाकर गोंदिया स्थित आरोपी सोन्टु जैन के सिविल लाइन स्थित निवास स्थान पर छापामार कार्रवाई की जिसमें देर शाम तक 10 करोड रुपए से अधिक की नगद राशि 2 किलो से अधिक का सोना व भारी मात्रा में चांदी व बेनामी संपत्ति के कागजात बरामद हुए।
उपरोक्त कार्रवाई के दौरान आरोपी सोन्टु जैन फरार हो गया था।

video

नागपुर में मामला दर्ज
ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर नागपुर साइबर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420, 468, 386,120,(ब)66(ड) के तहत मामला दर्ज किया गया है

नोटों का अंबार दिन भर चली गिनती
अनंत उर्फ सोन्टु जैन के सिविल लाइन स्थित निवास स्थान पर नागपुर क्राइम ब्रांच द्वारा छापामार कारवाई किए जाने पर उसके घर से 10 करोड रुपए से अधिक की नगद राशि व किलो के हिसाब से सोना हुआ चांदी पाया गया तथा नोटों को गिनने के लिए दो से तीन मशीन लगाई गई थी तथा इस दौरान पूरे कमरे में नोटों का भारी अंबार दिखाई दे रहा था।

ऑनलाइन गेमिंग के अंतरराष्ट्रीय तार जुड़े होने की संभावना
क्रिकेट बुकी के साथ-साथ अब ऑनलाइन गेम के भी जाल बड़े पैमाने पर फैल चुका है जिसके तार ग्रामीण क्षेत्र से के साथ-साथ महानगरों व अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी जुड़े हुए हैं। तथा इसमें प्रतिदिन लोग भारी राशि हारकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर रहे हैं।

पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं के बढ़ने की संभावना

इस मामले में पहली बड़ी कार्रवाई होने के पश्चात और भी अधिक ऑनलाइन सट्टा गेम के पीड़ितों व शिकायतकर्ता के सामने आने की संभावना है।
जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ विदर्भ के अन्य शहरों का भी के भी पीड़ितों की संख्या सामने आ सकती है जिससे ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी के और अधिक मामले दर्ज हो सकते है।

Share Post: