ऑपरेशन नार्कोस- पुरी अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस के जनरल कोच से 7 लख रुपए का गांजा जप्त गोंदिया आरपीएफ की कार्रवाई

बुलंद गोंदिया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नार्कोस के तहत गुप्त जानकारी के आधार पर 22 जुलाई को गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेन क्रमांक 12843 पुरी अहमदाबाद सुपरफास्ट के जनरल कोच से लाखों रुपए की कीमत का 6 किलो 640 ग्राम मादक पदार्थ गंज जप्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक वी.के तिवारी के नेतृत्व में जवानों द्वारा गोंदिया स्टेशन परिसर व यात्री गाड़ियों में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए ऑपरेशन नार्कोस के तहत विशेष निगरानी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की ट्रेन क्रमांक 12843पुरी अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही है।
ट्रेन के गोंदिया प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर 3:10 पर आगमन के पश्चात गाड़ी के पीछे गार्ड की बोगी से लगे तीसरे जनरल डब्बे को चेक करने पर एक चमकीले रंग का ट्रॉली बैग मिला जिसके के संदर्भ में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ किए जाने पर किसी भी यात्री द्वारा बैंक के मालिक के संदर्भ में किसी कोई जानकारी नहीं दी गई। उसके पश्चात कार्रवाई करते हुएबैग को जप्त कर राजपत्रित अधिकारी विकास सोनवणे अपर तहसीलदार गोंदिया की उपस्थिति में पंचों के समक्ष खोलकर देखा गया वह जांच की गई तो उसमें खाकी रंग के चार पैकेट पाए गए जिसमें नशीला पदार्थ गांजा पाया गया।
इसके पश्चात बैग को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लाया गया वह अधिकारियों व गवाहों के समक्ष उसका वजन कर उसमें से सैंपल निकाल कर जांच किए के लिए भेजा गया तथा आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए गोंदिया रेलवे पुलिस के सुपुर्द मामला दिया गया।
उपरोक्त मामले में लाखों रुपए की कीमत का 6 किलो 440 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस अधीक्षक, उपअधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी विनोद तिवारी के नेतृत्व में की गई।

Share Post: