पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें केंद्र सरकार का जिला शिवसेना ने विरोध कर किया प्रदर्शन

बुलंद गोंदिया। देश में पेट्रोल व डीजल की बेतहाशा किंतु में हो रही बढ़ोतरी का विरोध जिला शिवसेना द्वारा करते हुए शनिवार 12 दिसंबर को रेस्ट हाउस चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला शिवसेना प्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा कि वर्तमान समय में क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी कमी है। वर्ष 2014 की तुलना में आज कीमत कम होने के बावजूद देश में डीजल पेट्रोल की कीमतों में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न टैक्स लगाकर बेतहाशा बढ़ोतरी कर रही हैं। जबकि आज कोरोना संक्रमण के चलते व्यवसाय, रोजगार ठप हो चुके हैं बेरोजगारी बढ़ चुकी है। लेकिन सभी मोर्चों पर केंद्र सरकार विफल साबित हो रही है। आज किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। जिला शिवसेना व पूरे महाराष्ट्र की शिवसेना किसानों के साथ हैं। साथ ही रावसाहेब दानवे द्वारा किए गए वक्तृत्व का विरोध किया गया।
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे जिला संगठन सुनील लांजेवर, उप जिला संगठन गोलू डोहरे, दिलीप गुप्ता, गुड्डू उके, विनीत मोहिते, पिंटू बावनकर, सुनील सहारे, मनोज लिल्हारे, नितेश जयसवाल, सुनील जमेवार, विवेक पारधी, प्रनीत बैस, अरुण हीरापुर, संतोष भलावी, सुनील सेगर, यस खोबरागडे, रविंद्र रावत, राज बोरकर, सुरेश पटेल, अशोक सरकार, नितेश बोरकर, अमीन सहारे तथा बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।

Share Post: