सेंट्रल कृषक के शुरू हुए खरीदी केंद्र
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में जिला मार्केटिंग फेडरेशन के माध्यम से विभिन्न संस्थाओं को शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र शुरू करने की मंजूरी दी जाती है। लेकिन अनेक संस्थाओं द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया था। जिसमें गोंदिया तहसील की सेंट्रल कृषक सेवा सहकारी संस्था अन्य दो संस्थाओं की मान्यता 9 अक्टूबर को जिला मार्केटिंग फेडरेशन द्वारा रद्द की गई थी । लेकिन खरीफ मौसम के धान खरीदी केंद्र शुरू होने पर संस्था के संचालकों द्वारा राजनीतिक प्रभाव के चलते फिर से संस्था को खरीदी करने का की मंजूरी मिल गई। साथ ही सालेकसा तहसील के अंतर्गत आने वाली सहकारी भात गिरनी मर्यादित संस्था सालेकसा के केंद्र शुरू हो गए।विशेष यह है कि किसान हितों के नाम पर संस्था को मंजूरी दिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। लेकिन फिर से इन संस्थाओं को खरीदी सेंटर शुरू करने की मंजूरी मिलना किसानों व शासन के के साथ फिर से धोखाधड़ी करना साबित होगा। किसानों का क्या कसूर जिले में धान खरीदी केंद्र दीपावली से ही शुरू हो गए थे जब इन संस्थाओं को ही फिर से खरीदी करने की मंजूरी देना था तो इतना विलंब क्यों, इस दौरान बेमौसम बारिश से किसानों की कटी फसल खराब हुई जिससे उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा तहसील में सिर्फ इन्हीं संस्थाओं को बार-बार खरीदी करने का लाइसेंस कैसे मिल जाता है क्या अन्य कोई संस्थाएं नहीं है इस पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो रहा है।
इस संदर्भ में जिला मार्केटिंग के प्रभारी अधिकारी आर.एस वाघमारे से जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने 9 दिसंबर को ही प्रभार लिया है तथा इस संदर्भ में फिलहाल किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन इन संस्थाओं को मंजूरी वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त हुई है।
3 thoughts on “जिले में किसान हितो के नाम पर गड़बड़ करने वाली संस्थाओं को फिर से खरीदी की मिली मंजूरी”
Comments closed