राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्य यह राष्ट्रवादी कांग्रेस का उद्देश्य पूर्व विधायक राजेंद्र जैन राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन में 24 वी वर्षगांठ आयोजित

बुलंद गोंदिया। राष्ट्रवादी कांग्रेसी के स्थापना की 24 वीं वर्षगांठ का आयोजन गोंदिया में राष्ट्रवादी भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर सांसद सुप्रिया सुले वह सांसद प्रफुल्ल पटेल की नियुक्ति होने पर उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा बधाइयां दी गई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पर यह 80% सामाजिक कार्य व 20% राजनीति की नीति पर कार्य कर रही है, तथा शरदचंद्र पवार वह प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में विश्वास के साथ कार्य करने वाला पक्ष है।

पार्टी की वर्षगांठ का आज भव्य तरीके से आयोजन कर मनाया गया व पक्ष के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पवार साहब के साथ मजबूती से खड़े हैं चाहे स्थिति कितनी भी कठिन क्यों ना हो। गोंदिया जिले की जनता को सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में विश्वास पूर्ण विश्वास है तथा यह पार्टी किसानों खेत मजदूरों की है तथा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने हमेशा किसानों के कल्याण का ही कार्य किया है।

उपरोक्त आयोजन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन जिला अध्यक्ष परशुरामकर, विनोद हरिनखेडे की प्रमुख उपस्थिति में ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर राजेंद्र जैन, परशुरामकर, विनोद हरिणखेडे, सौ राजलक्ष्मी तूरकर, प्रभाकर दोनोडे, केतन तुरकर, विशाल शेंडे, रफीक खान, सौ पूजा अखिलेश सेठ, अशोक सहारे, मनोहर वालदे, श्रीमती डॉ माधुरी नासरे, श्रीमती सुशीला भालेराव, ऍड वैशाली जाधव, विनीत सहारे, सौ अश्विनी पटले, निरज उपवंशी, सौ सरला चिखलोंडे, शंकरलाल टेंभरे, सौ आशाताई पाटील, श्रीमती कुंदा दोनोडे, श्रीमती पुस्पलता माने, श्रीमती लता रहांगडाले, श्रीमती मानवती बैस, भाविका नागपुरे, चेतना पराते, केवल बघेले, घनश्याम मस्करे, राजू एन जैन, अखिलेश सेठ, मोहन पटले, पियुष झा, रवी मुंदडा, भगत ठकरानी, नितिन टेभरे, चंद्रकुमार चुटे, इकबाल सय्यद, लीकेश चिखलोंडे, आनंद ठाकूर, योगेश बनसोड, दीपक कनोजे, चंदन गजभिये, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, सोनू राय, नागो बन्सोड, नागरतन बन्सोड, पंकज चौधरी, पिंटू बनकर, प्रतीक पारधी, राहुल वालदे, युनुस शेख, हरगोविंद चौरासिया, श्याम चौरे, करण टेकाम, लखन बहेलिया, रमण उके, हरबक्ष गुरनानी, कपिल बावणथळे, कुणाल बावणथळे, आरजू मेश्राम, संदीप पटले, हरी आसवानी, घनेश्वर तीरेले,नरहरप्रसाद मस्करे, दिलीप डोंगरे, कान्हा बघेले, संजीव बापट, राजू येडे, सतीश कोल्हे, बबन मेश्राम, दिलिप पाटील, राजेश नागपुरे, रौनक ठाकूर, निखिल बन्सोड, रोहित मेंढे, अमित बडोले, आर्यन कुथे, निखिता दख्खनवार, कमलेश्वरी रहांगडाले, मनीषा कटरे, चांदणी हाडगे, आरती मौजे, माधुरी कळसर्पे, ख़ुशी चौधरी, नेहा लिल्हारे, अजाबराव रहांगडाले, योगेश डोये, प्रकाश नेवारे, प्रकाश बरय्या, दीपक गायधने, नरेंद्र बेलगे, वामन गेडाम सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share Post: