बुलंद गोंदिया। केंद्र में मोदी सरकार के आज 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सांसद सुनील मेंढे द्वारा आयोजित पत्र परिषद में मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों वह विकासात्मक कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि 9 वर्षों के कार्यकाल में मोदी सरकार द्वारा देश के सभी क्षेत्रों में एक बड़ी छलांग लगाई है। वह देश के नागरिकों के कल्याण से लेकर विश्व स्तर तक भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने का कार्य किया है।
आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पहले 5 साल के सफल कार्य के पश्चात मोदी के नेतृत्व पर जनता द्वारा विश्वास व्यक्त करते हुए दूसरा अवसर दिया जिसे आज देश की सर्व सामान्य जनता के जीवन में भारी परिवर्तन आया है।
गत 9 वर्षों के दौरान भंडारा- गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के विकास के साथ-साथ मोदी सरकार द्वारा सकारात्मक परिवर्तन कर एक नए भारत का निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर घर-घर संपर्क अभियान के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व किए गए कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएंगी।
आगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से आज तक अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सामान्य जनता के जीवन में भी भारी बदलाव आया है जिसमें जनधन योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्टार्ट ऑफ इंडिया, जन औषधि केंद्र,
हर घर जल योजना, डीबीटी योजना, एक देश एक सीधापत्रिका, फसल बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ऐसी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।
साथ ही लाखों किलोमीटर के महामार्ग व उड़ान पुल का निर्माण, मेट्रो रेलवे स्टेशन का जाल ,वंदे भारत एक्सप्रेस ,गति शक्ति योजना ,डिजिटल क्रांति आदि के माध्यम से देश का विकास हो रहा है।
आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है भारत सबसे युवा देश के रूप में सबका साथ सबका विकास के जुनून के साथ एक विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। कोविड काल के दौरान मोदी द्वारा किए गए कार्यों को कोई भुला नहीं पाएंगा मास्क हो या वैक्सीनेशन प्रोडक्शन व कोविड-19 फ्री वैक्सीनेशन ,फ्री राशन 80 करोड़ लोगों को इस संकट से बाहर निकालने साथ ही लोकसभा सदस्य होने के नाते इन सभी योजनाओं मैं मेरा सहयोग होना यह सौभाग्य की बात है।
साथ ही भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र इन दोनों जिलों में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, बिल्सी विमानतल से यात्री यातायात की सुविधा, 25 करोड़ की लागत से गोंदिया तुमसर और भंडारा रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कार्य, 400 करोड़ के निवेश से मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पोर्ट का निर्माण तथा इसके लिए लगने वाली 100 एकड़ से अधिक भूमि का चयन किया जा रहा है।
साथ ही 1646 करोड़ रुपए के 288 किलोमीटर राष्ट्रीय महामार्ग का कार्य पूर्ण हो चुका है साथ ही उड़ान पुल व अन्य मार्गों का भी कार्य शुरू है।
आज जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास है यह हमारे लिए एक गर्व की बात है। हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं तथा 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है, साथ ही राम मंदिर का निर्माण, धारा 370 को हटाना और नए संसद भवन का निर्माण ऐतिहासिक शान है भारत को सर्वोच्च गौरव की ओर ले जाने के लिए केंद्र सरकार तैयार है।
आयोजित पत्र परिषद के अवसर पर पूर्व विधायक रमेश कुथे, भाजपा शहर अध्यक्ष सुनील केलंका, जिला महामंत्री संजय कुलकर्णी पूर्व नगराध्यक्ष अशोक इंगले आदि उपस्थित थे।