बुलंद गोंदिया। ग्रामीण व अर्ध शहरी क्षेत्र के प्रतिभावान छात्रों को विदेशी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति के संदर्भ में मार्गदर्शन शिविर का आयोजन रविवार 27 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे आशीर्वाद लॉन सेंडा रोड सड़क अर्जुनी में राजकुमार बडोले फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें प्रमुख मार्गदर्शक हेमंत सुटे संपूर्ण मार्गदर्शन करेंगे।इसकी जानकारी विधायक राजकुमार बडोले द्वारा आयोजित पत्र परिषद में दी।
गौरतलब है की राजकुमार बडोले फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किये जा रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण व अर्ध शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गोंदिया जिले व सड़क अर्जुनी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभावान छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेशी शिक्षा छात्रवृत्ति प्राप्त करने की
प्रक्रिया पर मार्गदर्शन व मार्गदर्शन का एकदिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
यह आयोजन रविवार 27 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे आशीर्वाद लॉन सेंडा रोड सड़क अर्जुनी में आयोजित होगा।
इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य यह है कि प्रतिभावान छात्रों को वैश्विक शिक्षा के अवसर प्रदान करना तथा सरकार की छात्रवृत्ति योजना का उन्हें लाभ दिलवाने के साथ ही विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के उनके सपनों को साकार करना है।
इस कार्यशाला में छात्रों को निम्नलिखित विषय पर मार्गदर्शन किया जाएगा जिसमें
1) GRE/TOEFL/ELTS
2) सही विषय वी विश्वविद्यालय का चयन
3) छात्रवृत्ति आर्थिक योजना व अन्य खर्चो के बारे में जानकारी
4) वीजा प्रक्रिया, बीमा, हवाई टिकट, विदेश में आवास व्यवस्था के संबंधित जानकारी दी जाएगी।
तथा इस कार्यशाला में विश्व प्रसिद्ध शैक्षनिक सलाहकार हेमंत सुटे (निदेशक, कोर्स काउंसलर और करियर)
वह वरिष्ठ सलाहकार निर्वेद सुटे विशेष मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
उपरोक्त शिविर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यक जैसे सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया है तथा राजकुमार बडोले फाउंडेशन की ओर से आवाहन किया गया है कि इसमें इस शिविर में द्रढ़ इच्छा शक्ति वह प्रतिभावान छात्र शामिल हो।
कार्यशाला में प्रवेश निशुल्क है किंतु पंजीकरण आवश्यक है पंजीकरण के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण किया जा सकता है।
पंजीयन लिंक – Google Form
https://forms.gle/ZSZw1nVnYtJ8zwSr5