बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के नागरिकों के लिए बड़ी राहत की खबर है,भीषण गर्मी और भविष्य में संभावित जलसंकट और पीने के पानी की आपूर्ति को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे नागरिकों को आश्वस्त करते हुए विधायक विनोद अग्रवाल ने भरोसा दिलाया है कि आगामी 500 दिनों तक गोंदिया शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके इतना एक हजार करोड़ लीटर पानी रिजर्व रखा गया है। विधायक अग्रवाल ने बताया कि ऐसी भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पहले ही प्राथमिक उपाययोजना करते हुए एक हजार करोड़ लीटर पानी का भंडारण (स्टोरेज) सुनिश्चित करवा दिया गया है।
जल नियोजन पर बुलाई विशेष बैठक और किया प्रकल्प क्षेत्र का मुआयना
विधायक विनोद अग्रवाल के मार्गदर्शन में एक विशेष आढावा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पानी के नियोजन की विस्तृत योजना बनाई गई। बैठक के बाद स्वयं विधायक ने सभी अधिकारियों के साथ पम्प हाउस और नदी स्थल का दौरा किया।
बाघ इटियाडोह से जल्द पानी की आपूर्ति सुनिश्चित
अभी तत्काल की स्थिति में, विधायक ने बाघ इटियाडोह प्रकल्प को आज ही आदेशित किया है कि पीने के लिए पानी छोड़ा जाए। यह पानी आगामी 7 दिनों में गोंदिया पहुंचेगा और फिर से नियमित और भरपूर मात्रा में जल आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इस बीच, नगर वासियों से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें।
संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश
– जिस क्षेत्र में पाइपलाइन से दूषित पानी या फिर पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही वहाँ तुरंत वैकल्पिक रूप से टैंकर से तत्काल पानी पहुंचाया जाए।
10 लाख घन मीटर यानी एक हजार करोड़ लीटर अतिरिक्त पानी आरक्षित
इतना ही नहीं, भविष्य में गर्मी की तीव्रता और संभावित जलकिल्लत को ध्यान में रखते हुए पहले से ही 10 लाख घन मीटर यानी 1 हजार करोड़ लीटर पानी आरक्षित किया गया है। इस आरक्षित पानी को आवश्यकता के अनुसार छोड़ा जा रहा है, जो अगले 7 दिनों में गोंदिया तक पहुंचेगा। इससे पूरे गर्मी के मौसम के लिए पानी की समस्या का समाधान सुनिश्चित हो जाएगा।
भविष्य की योजनाएँ भी तेज गति से कार्यान्वित
डांगोर्ली बैराज परियोजना
इस नदी पर नया डांगरली बैराज बनाने की प्रक्रिया भी विधायक विनोद अग्रवाल ने तेजी से शुरू कर दी है। सर्वेक्षण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
कवलेवाडा प्रकल्प से भी होगी जल आपूर्ति
गोंदिया शहर के लिए अतिरिक्त जल आपूर्ति योजना भी स्वीकृत की गई है, जिसके अंतर्गत तिरोडा के कवलेवाडा डेम से गोंदिया को पानी लाया जाएगा।
गोंदिया का वर्षों पुराना 24 घंटे पानी का सपना अब होगा साकार
डांगोर्ली बैराज और कवलेवाडा जल आपूर्ति योजना के सफल कार्यान्वयन के बाद, गोंदिया को 24 घंटे निर्बाध जल आपूर्ति प्राप्त होगी। यह गोंदिया के नागरिकों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी और लंबे समय से संजोया गया सपना साकार होगा।
विधायक विनोद अग्रवाल का संदेश
गोंदिया वासियों को पानी के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के लिए भी पूर्ण योजना तैयार कर ली है। पानी को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। हमारी प्राथमिकता नागरिकों की सेवा और सुविधाओं का लगातार विस्तार करना है।
इस अवसर पर नगरपरिषद गोंदिया के प्रभारी मुख्याधिकारी, प्रशासक तथा अपर तहसीलदार श्रीकांत कांबले, कार्यकारी अभियंता महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण गणवीर, कार्यकारी अभियंता बाघ इटियाडोह प्रकल्प कुरेकर, उपअभियंता डोंगरे, कार्यकारी अभियंता मध्यम प्रकल्प पाटिल, उपअभियंता मड़काम, अभियंता मजीप्रा पालथे उपस्थित रहे।