बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के तिरोडा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भुराटोला निवासी गुरुदास मानिकचंद रहांगडाले उम्र 28 वर्ष युवक की मवेशियों को चराने के पुराने विवाद को लेकर 18 मई की रात 9 के दौरान चाकू से हमला कर तीन आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गई जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक गुरुदास मानिकचंद रहांगडाले उम्र 28 वर्ष का मवेशियों को चराने के चलते हुए पुराने विवाद पर 18 मई की रात फिर से आरोपियों द्वारा विवाद किया गया इस दौरान विवाद में आरोपी के खेत में गत वर्ष मृतक के मवेशियों द्वारा चरने के दौरान नुकसान किया गया था।
18 मई की रात में जब मृतक युवक खर्रा लेने के लिए गया था इसी दौरान पिता व दो पुत्रों द्वारा युवक को पकड़कर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए तिरोड़ा के उप जिला चिकित्सालय में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर गोंदिया के शासकीय चिकित्सालय में रवाना किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में तिरोड़ा पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया हुआ एक आरोपी की तलाश की जा रही है।