बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले भीमनगर झंडा चौक निवासी युवक पंकज मेश्राम की 3 से 4 अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी वही एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया शहर के भीमनगर झंडा चौक निवासी युवक पंकज मेश्राम के घर में सुबह 5:00 बजे के दौरान 3 से 4 अज्ञात हमलावर युवकों ने उसके घर पर पहुंच कर दरवाजा खटखटा कर उसे बाहर बुलाया व आंखों में मिर्ची पाउडर झोक पर धारदार हथियारों से उस पर सपासप वार किया जिसके बीच बचाओ के लिए आने वाले युवक सुंदर नगर निवासी मृतक का मित्र तुषार सिंघाड़े उर्फ विट्ठल कान्हा 25 वर्ष पर भी हमलावरों ने हथियारों से वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसे उपचार के लिए गोंदिया के शासकीय चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।
घटना की जानकारी शहर पुलिस को प्राप्त होते ही शहर पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है इस उपरोक्त प्रकरण में मृतक की मां सिंगल टोली निवासी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।
नशे के व्यवसाय की प्रतिद्वंद्विता के चलते हत्या
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक नशे की सामग्री का व्यवसाय करता था जिसमें मुख्य रुप से ब्राउन शुगर, गर्द, गांजा बिक्री करता था तथा हमलावर भी नशे का व्यवसाय करते थे।
गत कुछ दिनों से दोनों गुट में नशे के व्यवसाय को लेकर विवाद भी चल रहा था। ईसी के चलते इसके पूर्व भी मृतक पर जानलेवा हमला हुआ था जिसके परिणाम स्वरुप यह हत्याकांड घटित हुआ है।







