बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में गुरुवार 3 दिसंबर को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जांच में 47 नए मरीज सामने आए उपचार के पश्चात 105 मरीज स्वस्थ हुए,वहीं आज1 मरीज की मौत हुई। जिसमे गोंदिया निवासी 62 वर्षीय मरीज की निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हुई तथा जिले में 836 क्रियाशील मरीज है।
नए मरीज-(47) आए उनमें गोंदिया तहसील-23,तिरोड़ा तहसील-02 ,गोरेगांव तहसील-00 आमगांव तहसील-11 ,सालेकसा तहसील-00 , देवरी तहसील-02 , सड़क अर्जुनी तहसील-06,अर्जुनी मोरगांव तहसील-03 , जिला बाहर-00 मरीजों का समावेश है।
स्वस्थ हुए-(105) मरीज गोंदिया तहसील-70 ,तिरोड़ा तहसील-01,गोरेगांव तहसील-05 ,आमगांव तहसील-17, सालेकसा तहसील-00 , देवरी तहसील-09 ,सड़क अर्जुनी तहसील-00 अर्जुनी मोरगांव तहसील-01 ,जिला बाहर- 02 मरीजों का समावेश है।
मरीजों की संख्या-12595 ,स्वस्थ हुए-11597 ,क्रियाशील मरीज-836,होमकोरन्टाईन-564 तथा अब तक -162 मरीजों की मौत हुई।
कोरोना अपडेट :47 नए मरीज,105 स्वस्थ,1 की मौत
