खातिया ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार को लेकर अनशन का 13 वा दिन प्रशासन ने कार्यवाही के लिए मांगा था 15 दिनों का समय

बुलंद गोंदिया।(संवाददाता खातिया) – गोंदिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम खातीया मे ग्राम पंचायत कार्यालय हुए भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामवासी 3 अक्टूबर से ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने अनशन कर रहे हैं इस दौरान संबंधित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनशन करताओ से 15 दिनों का समय मांगा था जिसमें आज 13 वा दिन हो चूका है। जैसे-जैसे समय नजदीक आते जा रहा है वैसे ही अनशनकर्ताओं के साथ ही ग्रामीण जनता की नजर प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले निर्णय टिकी हुई है।
गौरतलब है की अनशनकर्ताओं ने सरपंच ग्राम सेवक के ऊपर मामला दर्ज कर हेराफेरी की गई रकम वसूले जाने की मांग को लेकर अनशन पर 3 अक्टूबर से बैठे हुए हैं ऐसे में प्रशासन द्वारा मामले की गहराई से जांच कर इस प्रकरण मे लिप्त दोषियों पर कार्रवाई होती है या नहीं इस पर नजर अटकी है इसके पूर्व दो बार पंचायत समिति के माध्यम से भेजे अहवाल के अनुसार लगभग 46 लाख रुपए व दूसरे अहवाल मे एक करोड़ 27 लाख रुपए की अफरा तफरी किये जाने का बताया गया है। ऐसे में अब वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाने वाली इस मामले की जांच पर आखे टीकी है।
अनशनकर्ता मुन्ना बागडे ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि 15 दिनों के भीतर अधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा।

Share Post: