बुलंद गोंदिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के गोंदिया आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल रैली निकालकर शहर का भ्रमण किया। इसके पूर्व पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने चंद्रशेखर बावनकुले का संपूर्ण गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत अभिनंदन किया। रैली का शुभारंभ शासकीय विश्राम गृह से शुरू हुआ तथा पाल चौक, अंडरग्राउंड ,ईसरका मार्केट ,दुर्गा चौक, गांधी चौक, मनोहर चौक होते हुए मोटरसाइकिल रैली जलाराम लाॅन पहुंची। जहां बावनकुले की उपस्थिति में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ।
मोटरसाइकिल रैली में बावनकुले के सहयोगी के रुप में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई थी तथा रैली में आए युवा कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए स्वयं मोटरसाइकिल चलाने की मंशा जताई तथा अनेक सांसद विधायकों तथा पार्टी संगठन पदाधिकारियों की उपस्थिति के बावजूद सहयात्री के रूप में मोटरसाइकिल पर पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल को बैठाकर रैली में भ्रमण किया। विशेष यह है कि पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल ने संभवत गति से 40 वर्षों के पश्चात पुनः मोटरसाइकिल की सवाली की। रैली में सांसद अशोक नेते, सांसद सुनील मेंडे, पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, विधायक परिणय फुके, विजय राहंगडाले, विरेंद्र अजंनकर, प्रफुल्ल अग्रवाल, कोठेकर, पूर्व विधायक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष केशव मानकर, पूर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे, भेरसिंह नागपुरे, हेमंत पटले, संजय पुराम, खोमेश्वर राहंगडाले, जिला उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज राहंगडाले, सभापति संजय,टेंभरे ,रूपेश कुथे, सविता पूराम ,ठाकरे ,अंकित जैन, अर्जुन नागपुरे, मनोज पटनायक, संजय कुलकर्णी ,ओम पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा गोंदिया शहर व ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में निकली मोटरसाइकिल रैली, बावनकुले की मोटरसाइकिल पर सहयात्री के रूप में पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल हुए शामिल
