राष्ट्रवादी कांग्रेस का जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन 10 को धान को बोनस, महंगाई, किसान मजदूर व जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा किसानों को धान के उत्पादन पर 1000 रुपए बोनस, महंगाई, किसान, कृषि मजदूर तथा जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार 10 अक्टूबर को दोपहर 10:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन किया जाएगा।
तथा इस दौरान अपनी विभिन्न मांगों का निवेदन गोंदिया जिले के पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को दिया जाएगा।
उपरोक्त आंदोलन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन जिला अध्यक्ष परशुरामकर तथा सभी आघाडी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में किया जाएगा।
निवेदन में मांग की गई है कि किसानों को प्रति कुंटल 1000रुपए बोनस दिए जाने तथा खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीयन जल्द से जल्द शुरू करने, जमीन के पट्टे देने, जिन किसानों को पट्टे मिले हैं उन किसानों के 7 /12:पर फसल पंजीयन करें तथा आगामी समय में कालावधि समाप्त होने वाली ग्राम पंचायतों के चुनाव तत्काल लेने। चावल पर लगाए गए निर्यात कर को वापस लेने। अतिवृष्टि से हुई फसल नुकसान का सर्वेक्षण कर मुआवजा देने तथा वन्य प्राणियों से फसलों को नुकसान होने तथा वन्य प्राणियों के हमले में मौत होने वाले के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए आदि इन विभिन्न मांगों को लेकर धरना आंदोलन व निवेदन दिया जाएगा।
आंदोलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता किसान व सर्व सामान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा किया गया है।

Share Post: