बुलंद गोंदिया। गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच की शाखा को शनिवार 8 अक्टूबर को रेलवे की संपत्ति बड़े पैमाने पर चोरी होने तथा उसकी खरीदी एक कबाड़ी द्वारा किए जाने की गुप्त जानकारी प्राप्त होने पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ए एन सिन्हा के मार्गदर्शन में गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक अनिल पाटिल के नेतृत्व में उप निरीक्षक के के दुबे सहायक उपनिरीक्षक एसएस ढोके, प्रधान आरक्षक आर सी कटरे वह आरक्षक नासिर खान के दल द्वारा छापामार कार्रवाई की गई ।
जिसमें गोंदिया जिले के ग्राम गोगले निवासी कबाड़ी व्यवसाई के पास से रेलवे की चुराई गई संपत्ति जिसमें लोहा पटरी व अन्य करीब 1.4 टन जिसकी अंदाजा कीमत 63000 जप्त की गई। उपरोक्त मामले में कबाड़ी व्यवसाय आरोपी फिरोज उर्फ छोटू उम्र 55 वर्ष ,सविंदर विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष व कन्हैया उईके उम्र 20 वर्ष को हिरासत में लिया गया। उपरोक्त संपत्ति को चुराकर चोरी कर कबाड़ व्यवसाई को बेचने की स्वीकृति की गई।
उपरोक्त प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रेलवे सुरक्षा बल गोंदिया के सुपुर्द किया गया। आरोपियों के खिलाफ रेलवे की संपत्ति पर अवैध कब्जा अधिनियम की धारा 3(अ) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की जा रही है।
1.4 टन रेलवे की संपत्ति चोरी एक कबाड़ व्यवसाई सहित दो आरोपी गिरफ्तार आरपीएफ क्राइम ब्रांच गोंदिया की कार्रवाई
