संवाददाता देवरी (बुलंद गोंदिया)। देवरी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम डवकी के समीप मार्ग पर 27 नवंबर शुक्रवार की शाम 5 बजे के दौरान दो दुपहिया की आमने सामने भीषण टक्कर हो जाने से देवरी चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी डवकी निवासी कामराज राऊत (53) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वही देवरी निवासी अजय चनाप (18) व निखिलेश ताराम (19) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनकी स्थिति चिंताजनक होने से प्राथमिक उपचार के पश्चात आगे के उपचार के लिए गोंदिया के जिला शासकीय चिकित्सालय में रवाना किया गया। व उपरोक्त घटना की जांच देवरी पुलिस के निरीक्षक कदम के मार्गदर्शन में की जा रही है।
देवरी- दुपहिया की आमने-सामने भीषण टक्कर 1 की मौत 2 जख्मी
