बुलंद गोंदिया। कृष्ण अवतारी रामदेव बाबा के जन्मोउत्सव भादो पर्व के अवसर पर गोंदिया के प्राचीन रामदेव बाबा मंदिर से भव्य ध्वज यात्रा निकली गई ।
ध्वज यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए गणेश नगर स्थित रानी सती धाम रामदेव मंदिर पहुंची।
बाबा की ध्वजा यात्रा के दौरान संपूर्ण शहर रामदेव बाबा के जयकारों से गूंज उठा ।कृष्ण अवतारी रामदेव बाबा का जन्मोत्सव भादो की दूज से दसमी तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
रामदेव बाबा के जन्मोत्सव के पर्व पर रामदेव बाबा भक्त संगम परिवार द्वारा इस वर्ष गोंदिया के प्राचीन रामदेव बाबा मंदिर सब्जी मंडी से भव्य ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के भक्त ध्वज लेकर ढोल नगाड़ा के साथ बाबा का जयकारा लगाते हुए शहर का भ्रमण किया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
उपरोक्त यात्रा सब्जी मंडी से दोपहर 4:00 बजे प्रारंभ हुई जिसमें सब्जी मंडी, चना लाइन, चांदनी चौक, ब्रह्मबाडी मंदिर के सामने से होते हुए दुर्गा चौक, गोरेलाल चौक, गांधी प्रतिमा ,मोदी पेट्रोल पंप, गुरूनानक वार्ड, अजय मेडिकल, बर्फ फैक्ट्री गणेश नगर होते हुए रानी सती धाम बाबा रामदेव के मंदिर में पहुंची।
संगीतमय भजन संध्या
ध्वज यात्रा के पश्चात रानी सती धाम में भव्य संगीत संध्या आयोजित की गई जिसमें मुख्य रुप से नागपुर से पधारी बाबा के भजनों की गायिका स्मिता गणुवाल व गोंदिया के बाबा के भक्त गायक विपुल वेगड़, अंकित तिवारी, सुरेश जोशी, शुभम जोशी, राकेश चौहान ने भी बाबा के भजनों का सुमधुर कार्यक्रम पेश किया जिसमें भक्त झूम उठे तथा कार्यक्रम के पश्चात सभी पधारे हुए भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया था।