मवेशियों का अवैध परिवहन सात वाहनों सहित 49 लाख का माल जप्त

गोंदिया पुलिस की कार्रवाई 15 आरोपियों पर मामला दर्ज
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे द्वारा अवैध व्यवसायियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश सभी थाना प्रभारियों वह लोकल क्राइम ब्रांच की शाखा को दिया है। इसी के चलते अवैध मवेशियों के परिवहन करने वालो पर निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 25 नवंबर की रात दवनीवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा गश्त लगाई जा रही थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की धापेवाडा-तिरोड़ा मार्ग से नागपुर की ओर कत्लखाने के लिए सात वाहनों से भैंस व हेलो का अवैध परिवहन किया जा रहा है। जिसके पश्चात पथक द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई।जिसमें मवेशियों को बिना चारा पानी की व्यवस्था के निर्दयता पूर्वक ले जाया जा रहा था।जिसमें वाहन क्रमांक एमएच- 28 बीबी 0296, वाहन क्रमांक एमएच- 36 एफ 3062, वाहन क्रमांक एमएच- 20 सिटी 6185, वाहन क्रमांक एमएच- 35 एजे 1524, वाहन क्रमांक एमएच- 35 के 4302, वाहन क्रमांक एमएच- 35 के 3392, वाहन क्रमांक एमएच- 35 एजे 0943 मैं 37 भैंस व हेले को निर्दयता पूर्वक वाहनों में रखा गया था।इस संदर्भ में पूछताछ किए जाने पर किसी भी प्रकार की दस्तावेज आरोपियों द्वारा दिखाएं नहीं गए। उपरोक्त मामले में 15 आरोपियों जिसमें काटी निवासी रविशंकर बिजेवार, चंगेरा निवासी अजहर कमाल बैग, कांटी निवासी किसन राजाराम कावरे, चंगेरा निवासी अनिल ऊके, मजहर कमाल बैग, मुस्ताक राज खान, कोचेवाही निवासी सचिन अमर सिंह सावंत, चंगेरा निवासी दिलीप जितेंद्र रंगारी, खेमराज मेकचंद टेकाम, अशोक गेंदालाल बागड़े, सोहेब मुकीम बैग, शिवराम उदेलाल हीरवानी एबाज निसार खान, तौफीक तालिब खान के खिलाफ प्राणियों के विरुद्ध क्रूरता प्रतिबंधक अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) (ड)(ई)(फ)(ह) सहायक धारा 5(अ)(2),9 के तहत दवनीवाडा पुलिस थाने में दर्ज किया गया। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक बबन आव्हाड, पुलिसकर्मी नीलेंद्र बैस, कंवलजीतपाल सिंह भाटिया, अर्जुन कावडे, मधुकर कृपाण, राजू मिश्रा, रेखलाल गौतम, महेश मेहर, चितरंजन कोडापे, नेवालाल भेलावे, इंद्रजीत बिसेन, अजय रंगहाडाले, मुरली पांडे ने की।

Share Post: