बुलंद गोंदिया। गोंदिया वन विभाग के अंतर्गत गोंदिया तहसील के तहत आने वाले ग्राम तेढवा में 13 जुलाई कि सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे के दौरान एक वानर को गोली मारकर शिकार किया गया। इस मामले में गोंदिया वन विभाग द्वारा मृतक वानर के शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले में वन्यजीवों के शिकार के मामले अनेकों बार सामने आते हैं लेकिन इस बार एक वानर को गोली मारने का मामला सामने आया है। गोंदिया वन विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेढवा में 13 जुलाई बुधवार की सुबह 8:00 से 9:00 बजे के दौरान एक वानर की गोली मारकर शिकार किया गया जिस के शव को दोपहर के पश्चात वन विभाग द्वारा कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक वानर के शव को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है तथा शव का शव विच्छेदन किया गया है। शव विच्छेदन में यह बात सामने आई कि छर्रे वाली बंदूक से वानर का शिकार किया गया है तथा उपरोक्त मामले में वन विभाग द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है।
वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही
ग्राम तेढवा में वानर को गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आने के पश्चात ग्राम के पुलिस पाटिल द्वारा इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के बीड गार्ड को दी गई लेकिन उसने लापरवाही बरतते हुए इस गंभीर मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देना उचित नहीं समझा जब यह घटना बुलंद गोंदिया के सामने आई तो इसकी जानकारी गोंदिया वन विभाग के वन परीक्षेत्र अधिकारी को दी गई जिसके पश्चात उनके संज्ञान में यह गंभीर मामला सामने आया तथा तत्काल एक दल को घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक वानर के शव को शव विच्छेदन के लिए भेजकर फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजा गया है।
जिस मामले की गंभीरता को कनिष्ठ कर्मचारियों द्वारा ना समझा गया जिसके चलते परिसर में इस प्रकार की घटना आए दिन घटित होती है।
इसके पूर्व भी इसी प्रकार के मामले आए थे
ग्राम तेढवामें चल रही चर्चा के अनुसार इस प्रकार वानर को छर्रे वाली बंदूक से मारने के मामले पहले भी सामने आए थे किंतु उपरोक्त मामलों की शिकायत दर्ज नहीं हुई तथा इस मामले में गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि ग्राम में एक ही परिवार के पास छर्रे वाली बंदूक बताई जा रही है।
पुलिस विभाग भी करें मामले की गहराई से जांच
गोंदिया जिले में हथियार मिलने वह आग्नेय शस्त्र बंदूके वह छर्रे वाली बंदूक के बड़े पैमाने पर होने की संभावना है। जिससे आए दिन इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं मनुष्य पर हमले के साथ-साथ वन्यजीवों का भी शिकार किया जा जा रहा है। हाल ही में दवनीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मात्रा में तलवारों का जखीरा पकड़ा गया था तथा इस मामले में भी पुलिस विभाग द्वारा गहराई से जांच करने पर और अधिक गंभीर मामले का खुलासा हो सकता है।
फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जांच शुरू
मृतक वानर के शव का शव विच्छेदन करवा कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है तथा मामले की कड़ाई से जांच की जा रही है तथा जल्द ही इस शिकार प्रकरण में संबंधित दोषियों पर वन विभाग के अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएंगी
आकांक्षा भालेकर – वन परीक्षेत्र अधिकारी वन विभाग गोंदिया।
वानर का गोली मारकर शिकार ग्राम तेढवा का मामला वन विभाग ने शव को भेजा फॉरेंसिक जांच के लिए
